फ्लाइट में 244 यात्री सवार थे जिसमें 8 फ्लाइट के कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, NSG कमांडो आदि द्वारा जांच की गई थी। आगे की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद फ्लाइट गोवा के लिए रवाना की जाएगी। सभी यात्रियों के हैंडबैग और चेक इन बैग की जांच की गई है: कलेक्टर, जामनगर

फ्लाइट की जांच करने के बाद पता चला है कि यह होक्स मेल था। हमने यात्रियों का अच्छा ख्याल रखा और सुनिश्चित किया कि उनको कुछ दिक़्कत न आए। हम सभी यात्रियों को उसी फ्लाइट में गोवा भेजेंगे: