अहमदाबाद, 25 नवंबर (हि.स.)। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल आज ( शनिवार) अयोध्या जाएंगे। वो वहां रामलला की पूजा करेंगे। साथ ही मंदिर निर्माण का अवलोकन करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शाहनवाजपुर में गुजरात भवन के लिए दी गई जमीन के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक जापान और सिंगापुर के 7 दिवसीय विदेश प्रवास पर रहेंगे। इससे पहले वह आज अयोध्या पहुंच रहे हैं।

राज्य के मुख्य सचिव राजकुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंकज जोशी, उद्योग-खान विभाग के एसीएस एसजे हैदार, गिफ्ट सिटी के वरिष्ठ प्रतिनिधि, गुजरात की रेजिडेंट कमिश्नर आरती कंवर, इंडेक्स्ट बी के प्रबंध निदेशक गौरांग मकवाणा और मुख्यमंत्री के निजी सचिव नील पटेल भी विदेश प्रवास पर साथ जाएंगे। मुख्यमंत्री और उनके साथ जाने वाला अधिकारियों का दल 27 से 30 नवंबर तक जापान में रहेगा।1 और 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री सिंगापुर में रहेंगे। गुजरात का प्रतिनिधिमंडल दोनों देशों के प्रधानमंत्री, उद्योग, तकनीक, शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारियों, टेक्नोक्रेट और निवेशकों से मुलाकात कर उन्हें गुजरात में होने वाले वाइब्रेंट समिट के लिए आमंत्रित करेगा।