देवरिया,12 अप्रैल (हि.स.)। गुजरात प्रदेश के सोनगढ़ में बुधवार को हुए सड़क हादसे में देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र के देवघाट गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में गुजरात निवासी एक वृद्ध की मौत भी हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही यहां परिवार में कोहराम मच गया।



भटनी थाना क्षेत्र के देवघाट के रहने वाले रविभूषण मिश्र (48) गुजरात के वापी शहर में ट्रैवेल सर्विस का काम करते थे। वह अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी संगीता (46), दो साल की मासूम बिटिया सांगवी के साथ बुधवार को इनोवा कार से गुजरात से घर के लिए निकले। रविभूषण के साथ कार में एक चालक तथा उनका एक मित्र भी सवार था। परिवारीजनों के अनुसार रविभूषण ही कार चला रहे थे। गुजरात के सोनगढ़ हीरावड़ी गांव के पास एक वृद्ध सड़क पार करते अचानक कार के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में रविभूषण, संगीता तथा सांगवी की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पार कर रहे वृद्ध ने भी दम तोड़ दिया। गाड़ी में सवार चालक और रविभूषण का मित्र भी घायल हो गया। हादसे की सूचना गुजरात पुलिस ने परिवारीजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया। भाई शशिभूषण मिश्र ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक शव के गांव पहुंचने की संभावना है।





रविभूषण मिश्र के बड़े भाई शशिभूषण मिश्र की बेटी निक्की का वैवाहिक कार्यक्रम 18 अप्रैल को तिलक तथा 21 अप्रैल को विवाह तय था। इस शादी की तैयारी में पूरा परिवार जोर शोर से लगा था। पूरा परिवार सदमे में आ गया। अचानक परिवार में हादसे की खबर से खुशियों का माहौल पल में मातम में छा गया।



शशिभूषण मिश्र ने बताया कि देर रात शव पहुंचने पर सभी का अंतिम संस्कार भागलपुर स्थित सरयू घाट पर होगा। रविभूषण के बड़े भाई शव के अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगे थे। वह दरवाजे पर खड़े होकर रंग रंगोन हुए मकान को देखकर फफक-फफक कर रो रहे थे। जिस हाथों से कन्यादान करने की तैयारी में लगे थे। उन्हीं हाथों से एक साथ तीन चिताओं को अग्नि देने की बातों से ही वह अचेत हो जा रहे थे।



हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति