जामनगर/अंजार : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के कारण आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में सशस्त्र बलों के हाथ बांध रखे थे।

चुनावी राज्य गुजरात के सौराष्ट्र इलाके के जामनगर शहर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने जनता से अपील भी की कि वे ‘‘शहरी नक्सलियों’’ को राज्य में प्रवेश ना करने दें।

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है। मतों की गिनती आठ दिसंबर को की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस शासन के दौरान अराजकता, आतंकवाद, भाई-भतीजावाद और वोट बैंक की राजनीति बड़े पैमाने पर थी। कांग्रेस नेता उन लोगों के खिलाफ चुप रहते थे जो अराजकता और आतंकवाद फैलाने में शामिल थे। लोग असुरक्षित महसूस कर रहे थे। देश के अलग-अलग हिस्सों में बम धमाके में लोगों की जान जाती थी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस ने ‘‘हमारे सशस्त्र बलों के हाथ तक बांध रखे थे’’।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने उनके काम में रोड़े अटकाए। इस प्रकार के रूख से आप आतंकवाद का मुकाबला नहीं कर सकते। आपको आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाना होता है और उन्हें करारा जवाब देना होता है।’’

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सशस्त्र बल अब उनकी सीमा में घुसकर दुश्मनों को मारते हैं। भाजपा सरकार की आतंकवाद और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के पीछे, यह सब तनिक भी बर्दाश्त ना करने की नीति है।’’

अपने संबोधन के दौरान मोदी ने ‘‘शहरी नक्सलियों’’ का भी उल्लेख किया और कहा कि यदि उन्हें मौका मिल गया तो वे गुजरात की शांति को भंग करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘आजकल शहरी नक्सली गुजरात में घुसने की योजना बना रहे हैं। अगर उन्हें मौका मिला तो वे गुजरात की शांति को नष्ट कर देंगे। कृपया सुनिश्चित करें कि उन्हें मौका नहीं मिले।’’

मोदी ने आरोप लगाया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-2 के शासनकाल में हुए 2जी घोटाले के कारण लोगों के लिए इंटरनेट शुल्क अधिक हो गया।

उन्होंने कहा कि भारत आज मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है और हर साल भारत में बने करोड़ों फोन अन्य देशों को निर्यात किए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन की ‘कम लागत’ के कारण आज भारत के गरीब लोग इनका खर्च उठा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मोबाइल फोन गरीबों को सशक्त करने का एक उपकरण बन गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और मोबाइल फोन के क्षेत्र में कांग्रेस के शासन में क्या हुआ? 2जी घोटाला हुआ। उस घोटाले की वजह से इंटरनेट महंगा हो गया है। कांग्रेस अगर आज सत्ता में होती तो आपके मोबाइल फोन का खर्च 300-400 रुपये की जगह 4,000-5,000 रुपये होता। आज आप मुफ्त में फोन पर बात भी कर सकते हैं।’’

जामनगर की रैली को संबोधित करने से पहले मोदी ने कच्छ जिले के अंजार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

पहले चरण के तहत गुजरात की 89 सीटों पर मतदान होना है।

कच्छ क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर उन लोगों से दोस्ती करने का आरोप लगाया जिन्होंने नर्मदा के पानी को कच्छ के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचने से रोकने के लिए कड़ी मेहनत की थी।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस कच्छ की दुश्मन है। इसके नेता उन लोगों के मित्र थे जिन्होंने नर्मदा के पानी को यहां तक पहुंचने से रोकने के लिए हर हथकंडा आजमाया। केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने भी बांध की ऊंचाई बढ़ाने में बाधाएं पैदा की थीं।’’