-अहमदाबाद में भद्र काली माताजी के दर्शन-पूजन किए

गांधीनगर, 14 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को गुजराती नववर्ष पर गुजरात के सभी नागरिकों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर यह प्रार्थना की कि यह नववर्ष पूरे गुजरात के लिए श्रेष्ठ एवं समृद्धिमय बने तथा गुजरात देश में सर्वाधिक प्रगति के नए शिखरों को पार करे।

मुख्यमंत्री ने नूतन वर्ष की शुरुआत गांधीनगर में पंचदेव मंदिर में दर्शन-पूजन से की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नूतन वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद के लाल दरवाजा क्षेत्र में स्थित भद्रकाली माताजी के भक्ति भाव पूर्वक दर्शन किए। उन्होंने नववर्ष के अवसर पर भद्रकाली माताजी से गुजरात की जनता के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद के शाहीबाग स्थित एनेक्सी सर्किट हाउस में शहर के गणमान्य लोगों एवं आम जनों से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री जगदीशभाई विश्वकर्मा, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, विधायक एवं पार्षदगण, अधिकारियों और पदाधिकारियों सहित भाजपा के अग्रणियों एवं पदाधिकारियों ने उनका स्वागत कर नए साल की शुभकामनाएं भी दीं।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने शाहीबाग डफनाला स्थित पुलिस ऑफिसर्स मेस में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और उनके परिवारजनों को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, राज्य पुलिस महानिदेशक विकास सहाय सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।