आज़ादी के पहले और बाद में जितने भी राजनीतिक दल बने उन सबमें भाजपा अपने तरह की एकमात्र पार्टी है जिसकी आत्मा कोई नेता नहीं, कार्यकर्ता होता है। कार्यकर्ता के बगैर भाजपा की कल्पना ही नहीं हो सकती: गोवा में कार्यकर्ता सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह

गोवा ऐसा प्रदेश है जिसमें भाजपा को राजनीतिक यश बहुत समय के बाद मिलना शुरू हुआ लेकिन मुझे विश्वास है कि बहुत लंबे समय तक मिलने वाला है:

आने वाले दिनों में चुनाव हैं, मुझे कांग्रेस के 60 साल के शासन और भाजपा के 10 साल के शासन की तुलना करने में कोई संकोच नहीं है। एक ओर 60 साल का शासन और एक ओर 10 साल का शासन मिलाएंगे तो मुझे विश्वास है कि हमारा पलड़ा भारी रहेगा:

कांग्रेस का शासन पूरे देशभर ने देखा है इसलिए कांग्रेस धीरे-धीरे देश में समाप्ति की ओर जा रही है: गोवा में गृह मंत्री अमित शाह