चुनाव आयोग ने कोविड को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं जिसको देखते हुए गोवा सरकार ने भी कुछ राहतें दी हैं। अब तक डोर-टू-डोर कैंपेन के लिए 5 लोगों की अनुमति थी लेकिन इसे बढ़ाकर अब 10 लोग कर दिए गए हैं जिसमें सुरक्षाकर्मी शामिल नहीं है: दक्षिणी गोवा की ज़िलाधिकारी रुचिका कत्याल

इनडोर कैंपेन को लेकर भी बदलाव हुए हैं। पहले 50 लोग या हॉल की 50% क्षमता की अनुमति थी जिसे बढ़ाकर 300 लोग या 50% क्षमता में से जो भी कम हो कर दिया गया है। आचार संहिता और कोविड उल्लंघन को लेकर उत्तर गोवा में 11 FIR और दक्षिण गोवा में 9 FIR दर्ज़ की जा चुकी हैं: रुचिका कत्याल