पणजी : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जलापूर्ति में आत्मनिर्भर बनने के लिए जल के पुन:उपयोग और पुनर्चक्रण की जरूरत पर शुक्रवार को जोर दिया।

गोवा के ग्रामीण घरों में नल से जल की आपूर्ति का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के उपलक्ष्य में राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘हर घर जल उत्सव’ में मंत्री ने वर्षा जल संचयन की भी अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित किया।

शेखावत ने कहा, ‘‘हमें जलापूर्ति में आत्मनिर्भर बनने के लिए जल के पुन:उपयोग और पुनर्चक्रण पर काम करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने जब देश के सभी घरों को नल से जल मुहैया करने के अभियान की घोषणा की थी उस वक्त केवल 16 प्रतिशत घरों में नल से जल की आपूर्ति की जाती थी, इसलिए लक्ष्य बड़ा था।’’

मंत्री ने कहा कि अब चुनौती जलापूर्ति की गुणवत्ता, मात्रा और निरंतरता सुनिश्चित करने की है।

इस अवसर पर, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में नल से जल की आपूर्ति के लक्ष्य को 100 प्रतिशत हासिल करने को लेकर सरकारी अधिकारियों को बधाई दी।