PM मोदी ने आत्मानिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया।

इस कार्यक्रम के तहत अधिकारियों को स्वयंपूर्ण मित्र के रूप में नियुक्त कर सुनिश्चित किया जाता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिलें।

जब सरकार का साथ और जनता की मेहनत मिलती है तो कैसे परिवर्तन आता है, कैसे आत्मविश्वास आता है। यह हम सभी ने स्वंयपूर्ण गोवा के लाभार्थियों के साथ चर्चा के दौरान महसूस किया

गोवा यानी आनंद, गोवा यानी प्रकृति, गोवा यानी पर्यटन लेकिन आज मैं यह भी कहूंगा कि गोवा यानी विकास का नया मॉडल, गोवा यानी सामूहिक प्रयासों का प्रतिबिंब, गोवा यानी पंचायत से लेकर प्रशासन तक विकास के लिए एकजुटता: