पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक डिजिटल कार्यक्रम के दौरान गोवा के चाय बेचने वाले एक दिव्यांग विक्रेता से बातचीत करते हुए ‘चाय वाला’ के तौर पर अपने अतीत को याद किया।

मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम’ के चुनिंदा लाभार्थियों और हितधारकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत की।

उन्होंने दिव्यांग व्यवसायी और वास्को शहर के पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी रुर्की अहमद राजासाहेब से कहा, ‘‘आप भी मेरी तरह चायवाले हैं।’’ राजासाहेब कदम्बा परिवहन निगम के बस स्टैण्ड के बाहर चाय की दुकान चलाते हैं।

राजासाहेब केंद्र सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल का विस्तार ‘स्वयंपूर्ण गोवा’ कार्यक्रम की दिव्यांग श्रेणी के लाभार्थियों में से एक हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि कैसे उन्होंने दिसंबर 2020 में ‘‘स्वयंपूर्ण गोवा’’ योजना के लिए शिविर में भाग लिया और उसके बाद लाभार्थी बने।

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार दिव्यांगजनों को सम्मानजनक जिंदगी देने के लिये काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकार आपके साथ है। अगर आप प्रगति करेंगे, तो देश प्रगति करेगा।’’