पणजी: गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे ने सोमवार को कहा कि समुद्र तटों के एकीकृत प्रबंधन के लिए एक एजेंसी नियुक्त की जाएगी और इस कार्य में चौबीसों घंटे तटरेखा की सफाई शामिल होगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वर्तमान में समुद्र तटों की सफाई में लगी निजी एजेंसी काम पर उचित विचार किए बिना यह कर रही है और शाम से सुबह तक जमा होने वाला कचरा पड़ा रह जाता है।

मंत्री ने कहा, "समुद्र तट प्रबंधन के लिए एकीकृत मॉड्यूल में पर्यटन सूचना केंद्र, सुविधा केंद्र, चौबीसों घंटे समुद्र तट की सफाई, निगरानी कैमरे, उचित रोशनी शामिल होगी। चूंकि समुद्र तटों पर पुलिस को चौबीसों घंटे तैनात नहीं किया जा सकता, इसलिए पर्यटन विभाग दलाली और अनधिकृत बिक्री जैसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कर्मियों की नियुक्ति करेगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को पर्यटकों से प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।