पणजी:गोवा के निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस और उसकी अध्यक्षा ममता बनर्जी की प्रशंसा की जिन्होंने उनके मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला कर सत्ता में वापसी की।

यहां तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन के साथ संवाददाता सम्मेलन में गांवकर ने स्पष्ट किया कि वह अभी विधायक पद से इस्तीफा नहीं देंगे।

सनगुएम से विधायक गांवकर ने कहा, ‘‘गोवा में बदलाव की जरूरत है, इसलिए मैंने ममता बनर्जी नीत पार्टी का समर्थन करने का फैसला किया।’’

तृणमूल कांग्रेस ने अगले साल फरवरी में गोवा विधानसभा के लिए होने वाला चुनाव लड़ने का फैसला किया है। गांवकर ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद शुरुआती दौर में मनोहर पर्रिकर नीत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार का समर्थन किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने समर्थन वापस ले लिया था।

उन्होंने दावा किया, ‘‘गत पांच साल में हमने गोवा में भाजपा द्वारा जन विरोधी नीतियों का लागू करते देखा हैं। लोग इस सरकार से परेशान हैं।’’ गावंकर ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी के रूप में यह देश सकारात्मक बदलाव देख रहा है।’’

विधायक ने कहा, ‘‘मैं तृणमूल कांग्रेस का समर्थन कर रहा हूं। हमने देखा कि कैसे ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा का मुकाबला किया। वह नारी सशक्तिकरण की प्रतीक हैं।’’

गौरतलब है कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक लुइजिनो फलेरियो हाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे।