पणजी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन का एक कार्यक्रम गोवा में आयोजित करने की सहमति दे दी है जिससे राज्य को प्रोत्साहन मिलेगा जो कोविड-19 महामारी के बाद देश के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में उभर रहा है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वह पोरवोरिम में गोवा पर्यटन व्यापार पंजीकरण अधिनियम के तहत ऑनलाइन पर्यटन सेवाओं के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी20 शिखर सम्मेलन का एक आयोजन गोवा में कराने के लिए तैयार हो गये हैं, जिससे राज्य को बहुत प्रोत्साहन मिलेगा। कोविड-19 के बाद राज्य सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल बनकर उभरा है।’’

भारत में अगले वर्ष जी20 समूह का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा सकता है। भारत एक दिसंबर, 2022 से 30 नवंबर, 2023 तक जी20 की अध्यक्षता करेगा।