पणजी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को गोवा की दिनभर की यात्रा पर रहेंगे जहां वह नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) की आधारशिला रखेंगे। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।

भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने कहा कि शाह राज्य में सत्तारूढ़ दल के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे जहां अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

सरकार ने बुधवार को कहा कि शाह दोपहर एक बजे दक्षिण गोवा के धारबांदोड़ा में एनएफएसयू की आधारशिला रखेंगे। उसके बाद वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

वरिष्ठ पार्टी नेता ने कहा कि शाम को वह तालीगाओ गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे जिसके बाद वह एक रिसॉर्ट में पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं।