पणजी : गोवा में कोविड-19 के 57 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,73,221 हो गई। वहीं, इस अवधि में 80 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिन में एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,186 हो गई। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 80 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जिसके बाद कुल संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,69,160 हो गई। गोवा में अब 875 मरीजों का उपचार चल रहा है।