पणजी : गोवा में मंगलवार को कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए और संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,77,946 हो गए तथा मृतकों की संख्या 3,362 पर पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब 1,74,101 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और अभी 483 मरीज उपचाराधीन हैं। गोवा में अब तक 14,55,309 नमूनों की जांच की जा चुकी है।