लेह:लद्दाख में कोविड-19 के 185 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23,885 हो गई। इसके साथ ही यहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,020 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में अभी तक संक्रमण से 222 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से लेह के 164 और करगिल के 58 लोग थे। लद्दाख में 130 और लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 22,643 हो गई।

उन्होंने बताया कि नए 185 मामलों में से, लेह जिले में 158 और करगिल जिले में 27 लोग संक्रमित पाए गए। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 1,020 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से लेह में 848 और करगिल जिले में 172 लोग उपचाराधीन हैं।