पणजी: गोवा में शनिवार को कोरोना वायरस के 111 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई, जबकि इस दौरान 92 मरीज स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नए मामले के साथ गोवा में संक्रमितों की कुल संख्या 1,73,717 हो गई, मृतक संख्या 3,193 हो गई और अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,69,572 हो गई।

राज्य में अब 952 उपचाराधीन मरीज हैं।

उन्होंने बताया कि 4,681 नई जांच के साथ, गोवा में अब तक जांची गईं नमूनों की कुल संख्या 11,93,853 हो गई है।