वाशिंगटन : अमेरिका में किए गए एक अध्ययन के अनुसार जो लोग टीकाकरण के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाते हैं, उनमें बीमारी की गंभीरता के कम होने की संभावना होती है। इसके अलावा ऐसे मरीजों में संक्रमण का समय कम होता है और बिना टीकाकरण वाले लोगों की अपेक्षा उनमें लक्षण भी हल्के होते हैं।

शोधकर्ताओं ने कहा कि कोविड टीके संक्रमण को रोकने में काफी प्रभावी साबित हो रहे हैं लेकिन कोई भी टीका 100 प्रतिशत प्रभावी नहीं है और टीकाकरण के बाद भी संक्रमण हो सकता है। अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना हेल्थ साइंसेज के प्रोफेसर जेफ बर्गिस ने कहा, "यदि आपने टीका लगवाया लिया है तो लगभग 90 प्रतिशत समय आपको कोविड-19 नहीं होने वाला है। अगर आपको यह बीमारी हो भी जाती है तो आप में वायरस कम होगा और आपकी बीमारी बहुत हल्की होने की संभावना है।"

यह अध्ययन न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन में 30 जून को प्रकाशित हुआ है। इस अध्ययन में अमेरिका में 3,975 लोगों को शामिल किया गया जिनमें स्वास्थ्य कर्मी और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता शामिल थे।

अध्ययन के तहत 14 दिसंबर 2020 से 10 अप्रैल 2021 के बीच प्रतिभागियों ने गुणात्मक और मात्रात्मक आरटी-पीसीआर विश्लेषण के लिए लिए नमूने दिए और साप्ताहिक सार्स-सीओवी-2 परीक्षण पूरा किया। जिन्हें पूरी तरह से टीका लगाया गया था, उनमें से पांच प्रतिभागियों में सार्स-सीओवी-2 संक्रमण की पहचान हुयी। 11 ऐसे लोगों में भी संक्रमण मिले जिन्हें आंशिक रूप से टीका लगाया गया था। इसके अलावा 156 संक्रमित ऐसे थे जिन्हें टीका नहीं लगाया गया था।