अबू धाबी में हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए अक्षय कुमार

Akshay Kumar visits first Hindu temple in Abu Dhabi


बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जल्द ही पर्दे पर आने वाली है। अक्षय कुमार ने सरस्वती पूजा के दिन अबू धाबी पहुंचकर बीएपीएस संस्था के बने पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और दर्शन किया। समारोह में अक्षय कुमार सफेद और गोल्ड कलर का कुर्ता पहने दिखे।



अबू धाबी में बना यह मंदिर प्राचीन वास्तुकला पद्धतियों का उपयोग करके बनाया गया है। इस मंदिर को बीएपीएस हिंदू मंदिर कहा जाता है। मंदिर में तापमान मापने और भूकंपीय गतिविधि की निगरानी के लिए तीन सौ से अधिक उच्च तकनीक वाले सेंसर लगाए गए हैं। मंदिर के निर्माण में किसी भी धातु का उपयोग नहीं किया गया है।



बीएपीएस स्वामीनारायण संस्थान ने दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मुरेखा में 27 एकड़ की जगह पर लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से इस भव्य मंदिर का निर्माण किया है।



मंगलवार को यूएई के साथ कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करने और 'अहलान मोदी' भव्य कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार शाम को अबूधाबी में सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था।