बांसवाड़ा, 22 दिसम्बर । बेटियां शिक्षित होती है तो समाज और परिवार भी संस्कारित होता है और आने वाली कई पीढ़ियां शिक्षित और पारिवारिक संस्कृति से ओत प्रोत बढ़ती रहती हैं। यह बात राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने इस समारोह में 11 पीएचडी उपाधि और 30 स्वर्णपदक से प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

इससे पूर्व राज्यपाल मिश्र के गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कैम्पस में पौधरोपण के साथ ही वनस्पति उद्यान व सभागार का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान कुलपति प्रो. केशवसिंह ठाकुर, वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी, भाजपा जिलाध्यक्ष लाभचंद पटेल मौजूद रहे।

दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 22-23 में विभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च स्थान पर रहे विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि राज्यपाल मिश्र ने सम्मानित किया। समारोह में वर्द्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी ने दीक्षांत उद्बोधन दिया। दीक्षांत समारोह के बाद मुख्य सभागार में वेद एवं वैदिक विज्ञान सामयिक प्रासंगिकता विषय पर राष्ट्रीय वेद विमर्श संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें देशभर के अध्येता,वेद मर्मज्ञ,शोधार्थी और विषय के क्षेत्र में कार्य कर रहे विद्वानों की सहभागिता रही।