नई दिल्ली : सेलेब्रिटी हो या आम आदमी, अक्सर सोशल मीडिया पर एब्यूसिव कमेंट्स का सामना करते हैं। 

यह न सिर्फ अशोभनीय होते हैं बल्कि कई बार इसमें हेट स्पीच भी होती है। इसी समस्या से निपटने के लिए फोटो शेयरिंग ऐप Instagram ने ऐसा खास टूल तैयार किया है।

यह टूल डायरेक्ट मैसेज (DM) पर आए Abusive Content से बचाने और ऐप पर उत्पीड़न करने वालों को रोकने के लिए बनाया गया है।

पहले यह होता था कि एब्यूसिव मैसेज करने वाले को ब्लॉक कर भी दिया जाए, तो वे नया अकाउंट से दोबारा गंदे और भद्दे मैसेज भेज देते थे।

लेकिन Instagram का नया फीचर इस समस्या से निपटने के लिए कारगर साबित हो सकता है।


कैसे काम करेगा नया टूल
दरअसल, Instagram का यह खास टूल, गाली-गलौच वाले शब्दों को डायरेक्ट मैसेज या DM सेक्शन में फिल्टर कर देगा।

यह एब्यूसिव मैसेज के अलावा ऑफेसिंव शब्द, ईमोजी को पहले ही हटा देगा जिससे वो आपके कमेंट सेक्शन में ना आए। ये फीचर लोगों की प्राइवेसी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

  • अच्छी बात यह है कि Instagram ने ऐसे शब्दों की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें अपमानजनक कहा जाता है, वहीं Instagram यह सुविधा भी देगा कि यूजर खुद तय कर सकेंगे कि उसे कौन सा शब्द अच्छा नहीं लगता।
  • इसके बाद Instagram का नया टूल आपके द्वारा बताए शब्दों को आपकी पोस्ट में नहीं आने देगा। इस खास टूल को तैयार करने के लिए एंटी- डिस्क्रिमिनेशन और एंटी बुलिंग आर्गेनाइजेश की मदद ली गई है।

आसान है टूल को एक्टिव करने का तरीका

  • Instagram के अनुसार इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए आपको Instagram की Privacy Settings में जाना होगा। इसमें Hidden Words नाम से आपको डेडिकेटेड सेक्शन नजर आएगा इसे खास इसके लिए तैयार किया गया है।
  • Instagram पर जिस तरह कमेंट को फिल्टर आउट किया जाता है यह टूल ठीक उसी तरह ये भी काम करेगा।
  • टूल को एक्टिव करने के बाद एब्यूसिव शब्द वाले मैसेज एक Hidden Folder में चले जाएंगे। अगर आप उस फोल्डर को एक्सेस करना चाहते हैं तो आप Hidden Requests में जाकर उसे डिलीट कर सकते हैं।
  • Instagram मैसेज को Marked कर देगा ताकि आप उसे ना देख पाए। हालांकि उसे अनकवर करके आप उसे रीड, डिलीट या रिपोर्ट कर भी कर सकते है।