ओप्पो ने भारतीय बाजार में अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन A74 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 17,990 रुपए तय की गई है।

फोन को अभी 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है।

वहीं, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और थर्मल मैनेजमेंट के लिए मल्टी-कूलिंग सिस्टम दिया है।

ओप्पो A74 5G की कीमत और लॉन्चिंग ऑफर

  • फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया है।
  • इसे फ्लूइड ब्लैक और फैनटेस्टिक पर्पल कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री 26 अप्रैल से अमेजन और दूसरे रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
  • अमेजन इंडिया से इस फोन को खरीदने पर सिलेक्टेड बैंक के क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड EMI, डेबिट कार्ड पर 10% का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा।
  • फोन के साथ ओप्पो एंको W11 को 1299 रुपए, ओप्पो बैंड को 2,499 रुपए और ओप्पो W31 को 2,499 रुपए में खरीद पाएंगे।
  • फोन HDFC बैंक, स्टैंडर्ड चार्टेड, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक से ऑफलाइन खरीदने पर 5% का कैशबैक मिलेगा। वहीं, पेटीएम से पेमेंट करने पर 11% का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा।
  • वहीं, सभी लिडिंग फायनेंशर्स से फोन जीरो डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है।

ओप्पो A74 5G के स्पेसिफिकेशन

  • फोन डुअल नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
  • फोन में 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LCD पैनल दिया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम मिलेगा। इसका ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया है, जिसका अपर्चर f/1.7 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर लेंस दिया है।
  • सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, USB Type-C और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है।
  • इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। ये 8.42mm पतला है। वहीं, 188 वजन है।