नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। देश में लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बजने के साथ सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता प्रचार में कूद गए हैं। भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रचंड बहुमत हासिल करने के लिए धुआंधार दौरा शुरू किया है। वो आज तीन तीन राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आज के कार्यक्रम का ब्यौरा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक्स हैंडल पर साझा किया है।



भाजपा की एक्स हैंडल पोस्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सबसे पहले सुबह 11:30 बजे तेलंगाना के जगतियाल में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वो कर्नाटक जाएंगे। वहां अपराह्न 3:15 बजे शिवमोगा में रैली को संबोधित करेंगे। आखिर में वो तमिलनाडु पहुंचेंगे। शाम 5ः45 बजे कोयंबटूर में रोड शो में हिस्सा लेंगे।



उल्लेखनीय है कि 14 मार्च को कोयंबटूर भाजपा जिला अध्यक्ष जे. रमेश कुमार ने पुलिस से रोड शो की अनुमति मांगी थी। 15 मार्च की सुबह कानून व्यवस्था संबंधी चिंता और परीक्षा के आयोजन का हवाला देकर इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया गया। तब जे. रमेश कुमार ने मद्रास हाई कोर्ट का रुख किया। हाई कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस को कुछ शर्तों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को मंजूरी देने का निर्देश दिया।



हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद