नयी दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मंगलवार को फिनलैंड के शिक्षा एवं विज्ञान मंत्री पेट्री होंकोनेन के साथ बैठक की और कोविड बाद के समय में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की।

शिक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने सबसे गंभीर स्थिति का सामना करने वाले बच्चों में पठन पाठन के स्तर में अंतर को पाटने के लिये प्रतिबद्धता के साथ कदम उठाने की जरूरत बतायी।

दोनों मंत्रियों ने भारत में जारी शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार के बारे में भी चर्चा की ।

बयान के अनुसार, दोनों ने शिक्षा को द्विपक्षीय सहयोग का एक महत्वपूर्ण स्तम्भ बनाने तथा शिक्षा, कौशल विकास और सीमांत शोध सहित अन्य क्षेत्रों में सम्पर्कों को प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा की ।

प्रधान ने कहा कि फिनलैंड के विश्वविद्यालय का भारत में उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ संयुक्त/दोहरी डिग्री या युग्म कार्यक्रम के जरिये मिलकर काम करने के लिये स्वागत है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार विदेशी विश्वविद्यालयों के भारत में अपना परिसर स्थापित करने की अनुमति प्रदान करने के लिये जल्द ही एक नीति लायेगी ।

दोनों देशों के मंत्रियों ने भारत की नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में भी चर्चा की ।