नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर के मद्देनजर बच्चों को बचाने के लिए स्कूलों में प्रत्यक्ष कक्षाएं बंद कर ऑनलाइन शिक्षण बहाल करने की बुधवार को मांग की।

उपराज्यपाल वी के सक्सेना को भेजे पत्र में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने यह मांग उठायी और दावा किया कि दिल्ली में हर सातवां वयस्क एवं हर स्कूली बच्चा प्रदूषण के चलते समस्याग्रस्त है।

गुप्ता ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पराली जलाने से निकलने वाले धुएं को नियंत्रित करने पर इस प्रथा (पराली जलाने) पर रोक लगाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) शासित पंजाब के अपने समकक्ष से बातचीत करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी दिल्ली में भारी प्रदूषण से चिंतिंत हैं जो लगातार बढ़ रहा है और लोग बड़ी संख्या में बीमार पड़ रहे हैं।’’

गुप्ता ने दावा किया कि दिल्ली का प्रदूषण बहुत गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है और शहर पंजाब में पराली जलाने के चलते ‘गैस चैंबर’ बनता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बच्चे प्रदूषण से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं, ऐसे में उन्हें घर से बाहर भेजना उन्हें बीमार बनाना है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि बच्चों को कुछ समय के लिए घर से ऑनलाइन कक्षाएं करने की अनुमति दी जानी चाहिए। जबतक प्रदूषण का स्तर नीचे न आ जाए तबतक यह व्यवस्था जारी रहनी चाहिए ताकि बच्चों को बीमार पड़ने से बचाया जा सके।’’