उपराज्यपाल ने किया कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में पुष्प महोत्सव का उद्घाटन

Flowers Festival Cannaught Place Central Park LG Vinay


नई दिल्ली, 9 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर से कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आयोजित पुष्प महोत्सव का उद्घाटन किया।



दो दिवसीय एनडीएमसी पुष्प महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद एलजी ने शहर की सुंदरता को निखारने के लिए नवीन विचारों को पेश करके 'राजधानी को फूलों के शहर और आनंद के शहर' में बदलने की दिशा में एनडीएमसी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान, एनडीएमसी ने ट्यूलिप फेस्टिवल, रोज़ फेस्टिवल, फ्लावर फेस्टिवल जैसे फूलों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें न केवल दिल्ली बल्कि दिल्ली से सटे इलाकों के लोग अक्सर नई दिल्ली क्षेत्र में फूलों के इन कार्यक्रमों में गए। इससे एनडीएमसी के प्रयासों की सच्ची पहचान मिली और एक मान्यता मिली।

एलजी ने राजधानी में पिछले साल एनडीएमसी द्वारा शुरू की गये ट्यूलिप पौधरोपण की प्रशंसा की और कहा कि इन प्रयासों से इस साल पूरी दिल्ली में पांच लाख ट्यूलिप खिल रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज तक हम ट्यूलिप का आयात कर रहे हैं लेकिन एनडीएमसी ने हाइब्रिड ट्यूलिप की खेती के लिए एक ग्रीनहाउस स्थापित किया है। भविष्य में हम आत्मनिर्भर बनेंगे और ट्यूलिप का आयात बंद कर सकेंगे।

इस मौके पर एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि वसंत ऋतु समारोहों की श्रृंखला के तहत, ट्यूलिप फेस्टिवल, रोज़ फेस्टिवल और पार्क में संगीत के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आई जनता से मिली सराहना के बाद एनडीएमसी इस साल इस फ्लावर फेस्टिवल का फिर से आयोजन कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीएमसी ने 09 और 10 मार्च को राजधानी के केंद्र, सेंट्रल पार्क, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में विभिन्न 35 से अधिक किस्मों के फूलों के साथ एक पुष्प महोत्सव का आयोजन किया है।

उन्होंने पुष्प प्रदर्शनी की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इस पुष्प महोत्सव को फूलों के प्रदर्शन और सजावट के लिए 18 अलग-अलग वर्गों में विभाजित किया गया है। पुष्प महोत्सव सभी के लिए खुला है और प्रवेश निःशुल्क है। एनडीएमसी पुष्प महोत्सव का मुख्य आकर्षण विभिन्न वर्गों जैसे डहलिया, पेटुनिया, पैंसी, साल्विया, मैरी गोल्ड आदि के फूलों वाले गमले, पौधों की विभिन्न प्रजातियां यहाँ प्रदर्शित की गई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/दधिबल