नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पीड़ितों का पड़ोसियों से मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। मालवीय नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की पहचान शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान जयभगवान और उनके पुत्र सौरभ के रूप में हुई है।



पुलिस के अनुसार, बीती रात आठ बजे मालवीय नगर थाने में एक कॉल आई थी कि चिराग दिल्ली में चाकूबाजी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे। पुलिस के अनुसार यह आपसी रंजिश का मामला है। पुलिस आरोपितों को पकड़ने का दावा कर रही है।



चिराग दिल्ली के लोगों का कहना है कि जयभगवान केबल का काम करता था और इलाके में पहले से किसी के साथ रंजिश चली आ रही थी। मृतक के परिवार का आरोप है कि उनके घर पर पहले भी ये लोग पथराव कर चुके हैं। इसकी शिकायत पुलिस से कई बार की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।



सूचना मिलते ही डीसीपी अंकित चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम जल्द हत्या में शामिल सभी आरोपितों को पकड़ लेंगे। इसके लिए हमने पांच टीम बनाई हैं। डीसीपी ने बताया कि जयभगवान मालवीय नगर थाने का घोषित पुराना अपराधी था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, स्नैचिंग आर्म्स एक्ट आदि के कई मामले दर्ज हैं। हालांकि यह झगड़ा किस बात को लेकर हुआ, यह अभी साफ नहीं हुआ है और न ही हत्यारों की अभी पहचान हो सकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी/मुकुंद