मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने तमिलनाडु में 25 ठिकानों पर की छापेमारी

ED raids 25 locations in Tamil Nadu
in money laundering case


चेन्नई/नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डीएमके के पूर्व पदाधिकारी और अन्य के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई, मदुरै और तिरुचिरापल्ली सहित 25 ठिकानों पर छापेमारी की।



सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि ईडी की टीम ने डीएमके के पूर्व पदाधिकारी एवं तमिल फिल्मों के निर्माता जाफर सादिक, फिल्म निर्देशक अमीर और कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी ली। यह कार्रवाई ईडी ने प्रिवेंशन आफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चेन्नई, मदुरै और तिरुचिरापल्ली स्थित 25 ठिकानों पर की गई। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

गौरतलब है कि 36 वर्षीय सादिक को पिछले महीने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दो हजार करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाली लगभग 3,500 किलोग्राम स्यूडोएफ़ेड्रिन की तस्करी में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन