साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 17 से 23 जुलाई, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- इस सप्ताह कार्य-व्यवसाय और व्यक्तिगत गतिविधियों के संबंध में निर्णय-अनिर्णय का प्रबल वातावरण सा बना रहेगा। स्वयं के आत्म-विश्वास पर संदेह उत्पन्न होगा। राशि से केन्द्र में स्थित सूर्य पर मंगल व शनि का दृष्टि प्रभाव पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान के लिए कुछ विशेष परिश्रम और कर्तव्य के प्रति समर्पण की प्रेरणा दे रहा है। निजी जीवन की कुछ बातों को अभी नजरंदाज कर देना ही उपयुक्त होगा। कार्य-व्यवसाय में वे कारण अतिसंवेदनशील होते दिखाई देंगे, जिन्हें सामान्य समझ रहे थे। आर्थिक अव्यवस्था सी रहेगी, जिसे साधने हेतु कोई विशेष और अतिरिक्त प्रक्रिया अपनानी होगी, महिलाएं इन दिनों कुछ उपेक्षित सा महसूस करेंगी, ऐसा लगेगा जैसे आपकी किसी को परवाह नही है परंतु ये सच नहीं है। पुरानी बातें और घटनाएं कुछ परेशान करेंगी, कोशिश करें और स्वयं को पूजा-पाठ या किसी मनोरंजक कार्य में व्यस्त रखें। विद्यार्थी वर्ग चुनौती का सामना करेंगे, विचारों में दृढ़ता लानी होगी।

वृषभ- इस सप्ताह अर्थ का प्रबंधन और समुचित उपयोग में अपना कौशल दिखाना होगा। किसी भी रिश्ते या कार्य के प्रति भावुक न बनें। पारिवारिक मामलों में पक्षपाती न बनें, अपितु सामंजस्य के साथ समाधान की कोशिश करें। आमदनी होगी परंतु कुछ अवरोध भी बने रहेंगे। कार्य- व्यवसाय के नवीन अवसरों के प्रति लापरवाही या प्रमाद न करें। जो भी आवश्यक हो वह प्रबंध शीघ्रता से करें। अपने हित साधने के लिए नीति प्रयोग परमावश्यक है। सीधे-सीधे आपकी बात या मत का समर्थन संभव नहीं। राशि व राशि स्वामी शुक्र पर अभी किसी भी अन्य ग्रह की पूर्ण दृष्टि नहीं परंतु केतु नवीं दृष्टि से प्रभावित कर रहे हैं। स्वयं को नियमों व मर्यादाओं में प्रतिबंधित रखें, मनमर्जी करेंगे तो अपयश मिलेगा। प्रतिस्पर्द्धा यत्र-तत्र देखने को मिलेगी। महिलाएं अपने स्वास्थ्य और प्रतिष्ठा के लिए कुछ विशेष करेंगी। नाराज लोगों को सर्वविध साधने की कोशिश करेंगी। उन्हें स्त्री-स्वभाव को प्रदर्शित करने का भरपूर अवसर रहेगा। विद्यार्थी वर्ग किसी नैराश्य का सामना करेंगे परंतु उन्हें साहसी होकर अग्रिम पथ पर प्रयासरत होना होगा। नौकरी करते हैं तो अतिरिक्त योग्यता और कृतकार्य का समुचित प्रदर्शन आवश्यक है।

मिथुन- इस सप्ताह विशिष्ट और कठोर संकल्प लेने होंगे। अरुचि पूर्ण और प्रमादी जीवनचर्या अब क्षम्य नहीं होगी। कार्यावसर पुनः उपस्थित होंगे और अब अपनी कार्य-प्रणाली को और परिष्कृत व समृद्ध करना होगा। राशि स्वामी अस्त भी हैं और शनि से दृष्ट भी। वैैचारिक नकारात्मकता और समय की बर्बादी दोनों पर ही अंकुश लाना होगा। जीवन में माधुर्य हेतु कर्तव्यों या जिम्मेदारियों की अवहेलना कदापि उचित नहीं। मित्रों के माध्यम से व्यावसायिक अवसर आ सकता है। अभी सीमित लाभ में काम करेंगे तो भी उचित ही होगा। संतान के लिए कोई उचित निर्णय लेंगे। महिलाएं कुछ विशेष भावुक होंगी और सोचेंगी कि उनके प्रति लोग सहानुभूति रखें। किसी निजी कारण से एक-दो दिन भारी निराश रहेगी। इन दिनों कुछ भी बोलने से पूर्व कई बार सोचें, न चाहते हुए भी कोई अहितकर वार्ता हो सकती है। विद्यार्थी वर्ग को लक्ष्य केन्दि्रत होना ही होगा। अन्यथा संभालना कठिन हो जायेगा। नौकरी करते हैं तो यथार्थ से दूर न रहें।

कर्क- यह सप्ताह अपेक्षाकृत कुछ कठिन होने वाला है। अचानक से उत्पन्न घटनाक्रम पूर्व निर्धारित योजनाओं को प्रभावित करेंगे और कुछ निर्णय तात्कालिक लेने होंगे। आत्मविश्वास के अतिरेक और दूसरों पर अधिक भरोसा न करें। स्वास्थ्य की बाधा न केवल कष्टकारी अपितु कुछ रूष्टता भी उत्पन्न करेंगी। इन दिनों कर्तापन से दूर रहें, आवश्यक नहीं कि सब कुछ आपके अनुरूप हो। आर्थिक आवश्यकता एक दम से बढ़ेगी कोई अतिरिक्त प्रबंध करना ही होगा। अपने ईगो को नियंत्रित रखें और व्यावसायिक साथियों से तालमेल में चातुर्य को प्रयोग में लेना होगा। लापरवाही का कहीं कोई जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। अपने कार्य-प्रदर्शन में श्रेष्ठता में कमी न आने दें, यही आपका रक्षा-कवच सिद्ध होगा। महिलाएं कुछ असंतुष्ट सी रहेंगी, लोगों के व्यवहार से आहत भी हो सकती हैं, बेहतर होगा कि आप अपना श्रेष्ठ करें और लोगों की संतुष्टि की परवाह न करें। कोई भी जिद् कष्टकारी हो सकती है। विद्यार्थी वर्ग को आगामी चुनौती हेतु स्वयं को आत्मनिर्भर करना होगा। व्यापारिक सौदेबाजी में ऊँच-नीच रहेगी, मध्यस्थ मार्ग अपनाना होगा, नौकरी पैशा हैं तो संगति दोष से बचें।

सिंह - इस सप्ताह मनमर्जी से दूर रहकर वरीष्ठ लोगों की सलाह पर समर्पित रहने की कोशिश करें। कोई आपको विचलित करने की कोशिश करेगा, हितैषी होने का नाटक भी करें तो सावधान रहे। इस सप्ताह राशि व राशि स्वामी सूर्य पर बुध की संगति व शनि और मंगल की दृष्टि बनी हुई है। किसी भी परिस्थिति में हारकर नौकरी बदलने या कार्य से पीछे हटने की गलती न करें। सूर्य पर गुरु की दृष्टि वरदान भी है। अपने गुरु या विश्वस्त सलाहकार का मार्गदर्शन परम हितकारी होगा। जीवन-साथी के साथ माधुर्य में थोड़ी कमी रहेगी, अभी उन्हें किसी भी कारण से बाध्य न करें, वो जो भी चाहे करने दें, केवल सुरक्षित दृष्टि बनाये रखें। दैनिक व्यापार में गति बढ़ेगी परन्तु अवरोध भी पर्याप्त रहेंगे, लेकिन लाभ पर्याप्त होगा। साझेदारी का नूतन प्रस्ताव आयेगा। कहीं से पुराना रुका पैसा आयेगा। धन का लेन-देन सावधानी से करें। महिलाएँ स्वास्थ्य और सौन्दर्य पर खर्चा करेंगी। परिजनों की नाराजगी की चिंता की अपेक्षा श्रेष्ठ निर्णय लेना होगा। विद्यार्थी का समय मौज-मस्ती में अधिक जायेगा। नौकरीपेशा हैं तो अपना काम नीति से निकालें।

कन्या- यह सप्ताह कार्य-व्यवसाय में राहत देने वाला है, लाभ का प्रतिशत भी बढ़ेगा, लेकिन निजी जीवन में असंतोष बढ़ेगा। कोई शल्य क्रिया प्रस्तावित है तो संभावित है। सार्वजनिक रूप से आपकी योग्यता को चुनौती मिल सकती है। सहसा प्रतिक्रिया न करके, योजनाबद्ध कार्य-प्रणाली अपनावें। एक साथ कई मार्गों में आय की संभावना है परन्तु न्याय-संगत दृष्टिकोण अवश्य रखें। इन दिनों आपके स्वभाव व सिद्धान्त का परीक्षण लालच देकर किया जा सकता है। संतान को लेकर कोई नया मोड़ आ सकता है। महिलाएं कुछ अधिक महत्वाकांक्षी हो सकती हैं। कोई कामना आवेग का रूप ले सकती है और हित साधन के लिए तिकड़म प्रयोग में लेने की कोशिश करेंगी। विद्यार्थी वर्ग को पारिवारिक किसी चिन्ता का सामना करना होगा, अच्छा होगा यदि बहुत कुछ ईश्वर के भरोसे छोड़ देवें। कार्य-व्यवसाय में कुछ नूतन और आधुनिक प्रयोग करना ही होगा। सुनें सबकी परन्तु करें वहीं जो आपको उचित लगे। प्रतिस्पर्द्धा बढ़ेगी और कार्यालय में सफलता हेतु कार्य-व्यवहार और सोच को परिस्थिति अनुरूप परिष्कृत करना होगा। नौकरीपेशा हैं तो अतिरिक्त जिम्मेदारी वहन कर आगे निकलने का प्रयास करें।

तुला - इस सप्ताह किसी भी कार्य का निर्णय लेने में शीघ्रता न करें। परिस्थिति का पूर्ण अवलोकन दूरदर्शिता से अवश्य कर लेवें। कार्य-व्यवसाय में अपनी सर्वविध योग्यता व सम्पर्क सूत्रों का समुचित प्रयोग करना होगा। व्यक्तिगत जीवन में पारिवारिक कुछ कठिनाइयाँ बढ़ेंगी परंतु त्याग की भावना रखकर, शांति की प्राप्ति का प्रयास करना होगा। व्यावसायिक कुछ रिश्तों या साधनों में परिवर्तन के लिए कोई विशेष योजना बनानी होगी। किसी संपत्ति का क्रय-विक्रय बहुत सावधानी से करें। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में खटास लाने की कोशिश न करें। उन लोगों से दूर रहें, जिनके कारण घरेलु विवाद उत्पन्न हो। महिलाएँ अपनी उन्नति व प्रतिष्ठा हेतु योग्यता में वृद्धि का उपाय खोजेंगी और प्रयास भी करेंगी। इन्हें अभी कुछ विशेष ही बुद्धिमानी दिखानी होगी। स्वास्थ्य अचानक से बाधित हो सकता है। कर्ज को लेकर थोड़ी चिंता रह सकती है। लेकिन जैसे-तैसे समय निकालें, बाद में कोई समाधान मिल ही जायेगा। विद्यार्थी वर्ग थोड़ा भटकाव सा अनुभव करेगा, परिजनों से मिल लेंगे तो राहत मिलेगी।

वृश्चिक - यह सप्ताह कुछ विशेष निर्णय लेकर जीवन स्तर को उन्नत करने की प्रेरणा देने वाला है। अपने कार्य तंत्र व साधनों को समृद्ध करना होगा। प्रतिस्पर्द्धा के मामले में चुनौती स्वीकार कर आगे बढ़ना होगा। घरेलु कोई मतभेद रहेंगे परंतु आप उन्हें सम्भाल लेंगे। जहाँ भी जाएंगे या जो भी करेंगे, विरोधी आपके आसपास ही मिलेंगे। इसलिए अपनी योजना व क्षमता पर पूर्ण भरोसा करें। सरकारी किसी भी आपत्ति को साधारण मानने की गलती न करें। वरिष्ठजनों की सहानुभूति व सहयोग प्राप्त करने की कोशिश करें। महिलाएँ इन दिनों दैनिक व्यवहार में विरोध अधिक  देखेंगी, किस को मनावें और किस को छोड़े, निर्णय कठिन होगा। उपयुक्त होगा यदि आप किसी भी व्यक्ति विशेष पर केन्दि्रत न होकर, परम्परागत उचित मार्ग अपनावें। विद्यार्थी वर्ग दैनिक जीवन में बढ़ रही लापरवाही और समय असंतुलन को साधने की कोशिश करें। दैनिक व्यापार में मोल-भाव संबंधि ऊँच-नीच के कारण लाभ की सुरक्षा हेतु नीति-प्रयोग व भुगतान संबंधित दृढ़ता को अपनाना होगा। नौकरी पेशा हैं तो कार्य-प्रणाली के दोष अपयशकारी हो सकते हैं।

धनु-  इस सप्ताह श्रेष्ठ योजना निर्माण व सुव्यवस्थित क्रियान्वयन की विधि अपनाने की कोशिश करनी होगी। पद-प्रतिष्ठा में अपयश के भय को स्वयं पर प्रभावी न होने दें और निर्भीकता से अपने कार्य प्रदर्शन को श्रेष्ठ बनाने की चेष्टा करें। अतिरिक्त परिश्रम से आहत न होवें। व्यावसायिक मामलों में अनावश्यक काम मांगने या खोजने का व्यर्थ प्रयास न करके जो चल रहा है उसे ही श्रेष्ठ व लाभकारी बनाने का प्रयास करें। साझेदारी का व्यापार है तो परस्पर यशोवृद्धि की प्रतिस्पर्द्धा सी रहेगी। कोई आपका निकटतम ही प्रतिद्वन्द्वी बनकर सामने आ सकता है। ऋण प्रबंध और लेन-देन में बाध्यता प्रकट न होने दें। यदि कोई भी वचन-प्रतिबद्धता करनी पड़े तो अपनी सोच से अधिक समय लेकर चलें। आपके किसी निर्णय का घर के बुजुर्ग विरोध कर सकते हैं। भाग्य भरोसे कोई जोखिम न लेवें। शेयर-सट्टे आदि में भाग्य न आजमावें। संतान की तरफ से चल रही चिंता का समाधान होने लगेगा। व्यवसाय में कर्मचारियों की तरफ से कोई बाधा या अवरोध आ सकता है। महिलाएं इस सप्ताह को मनोरंजक बनाए रखने की कोशिश करेंगी, खर्चा भी करेंगी। नौकरीपेशा हैं तो अधिकारी वर्ग की हां में हां रखें।

मकर- इस सप्ताह आपकी वाणी की समृद्धता आपका सर्वोत्तम साधन हो सकता है। वाक्-चातुर्य से विपरीत परिस्थिति को अनुकूल करना होगा। निजी-जीवन और पारिवारिक मामलों को व्यवसाय से ऊपर न होने दें। व्यक्तिगत रिश्तों में तटस्थता बनाए रखें। व्यावसायिक नए लोगों पर कोई बड़ा दाव न लगावें, न पूरा भरोसा करें। कर्ज संबंधी अड़चनें दूर हो सकती है। लिए गए निर्णय से पीछे हटना पडे तो पीछे हो जावें परंतु सामर्थ्य के बाहर जोखिम न लेवें। जमीन-जायदाद के काम में गति बढ़ेगी परंतु छल-प्रपंच भी प्रभावी रहेंगे। पुराना कहीं रुका हुआ भुगतान प्राप्त हो सकेगा। मित्रों का सहयोग व सानिध्य प्राप्त होगा। महिलाएं थोड़ी नकारात्मकता से ग्रस्त हो सकती है। कोई बात सुनकर व्यथित होंगी, सम्भतः घर में नाराजगी प्रकट कर ही देंगी और सभी को तद्नुरूप आचरण हेतु बाध्य करेंगी। विद्यार्थी वर्ग को स्वयं को और अधिक कर्मठ बनाना होगा, अभी के प्रयास पर्याप्त नहीं। कोई पुराना विवाद भी उभर कर प्र्रभावी हो सकता है। अब उसका समाधान हो जाएगा। नौकरीपेशा वर्ग गोपनीयता से काम करें, आपकी काट करने वालों की संख्या बढ़ रही है।

कुंभ- इस सप्ताह सूझ-बूझ और चतुराई से अपना काम निकालना होगा। अनावश्यक किसी से नाराज होकर काम न बिगड़ने दें। धन का दुरुपयोग या व्यर्थ खर्च को रोकने का प्रयास करेंगे। अभी कुछ अवसर शांत हो गए हों तो चिंता न करके अपनी कार्य-प्रणाली व कार्य-योजना को और सशक्त करने की कोशिश करें। मित्रों के साथ कोई नोंक-झोंक हो सकती है। शत्रु और विरोधियों के प्रति कोई सशक्त कदम उठाने का समय आ गया है, अब अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने में विलम्ब न करें। राशि स्वामी वक्री शनि राशि से बारहवें हैं, व्यर्थ के लोगों की सहायता व उनको संगति से स्वयं को दूर रखें। कार्यालयी कामगारों को दैनिक कर्त्तव्य पालन के साथ अतिरिक्त योग्यता बढ़ाने की भी सोच लानी होगी। आमदनी वृद्धि के लिए यह परमावश्यक है। जीवनसाथी पर पूरी गम्भीरता रखें, उनकी सोच का सम्मान करें। महिलाएं भावुक होकर कुछ बातों से दुःखी हो सकती हैं, उन्हें नियती का सम्मान करना होगा। विद्यार्थी वर्ग समय-नाशक गतिविधियों से दूर रहें।

मीन- यह सप्ताह आर्थिक रूप से थोड़ा असंतुलित जाने वाला है। व्यर्थ की दौड़-भाग भी अधिक रहेगी। पराए कार्यों में स्वयं को जितना संयमित रखें उतना उचित होगा। धन को लेकर कोई रिश्ता खराब न होने दें। पद-प्रतिष्ठा पर कोई चुनौती स्वरूप जिम्मेदारी लेनी पड़ सकती है। शत्रु-विवाद में विजय होगी। व्यापार विस्तार के बारे में सोचने व कार्य करने का उपयुक्त समय है। पारिवारिक रूप से सुख-शांति रहेगी, कोई मनोरंजक आयोजन भी होगा। संतान को कुछ बाधा रहेगी, जिसमें समाधान का पूर्ण प्रयास आप करेंगे, लेकिन पूर्णतः निराकरण सम्भव नहीं, उचित समय की प्रतीक्षा करें। महिलाएं कुछ खर्चा विशेष होने को लेकर प्रश्न कर सकती है और किसी ऐसे कार्य की प्रेरणा देंगी जो सबके हित में भी हो और यशवर्द्धक भी हो। विद्यार्थी वर्ग को थोड़ी कठिनाई और असुविधा का सामना करना होगा। दैनिक व्यापार में लाभ बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में कोई नया सुख-सुविधा का संसाधन शामिल करेंगे। वाहन में कोई परिवर्तन सम्भव है। नौकरीपेशा हैं तो अधूरा कोई काम न छोड़ें, यह कष्टकारी होगा।