साप्ताहिक राशिफल, पं. अशोक दीक्षित

दिनांक - 10 से 16 जुलाई, 2022

यह राशिफल जन्मकालीन चंद्र राशि पर आधारित है। जिनकी जन्मकालीन राशि ज्ञात नहीं है वे नाम राशि के आधार पर पढ़ सकते हैं।

मेष- यह सप्ताह अद्भुत कौशल प्रदर्शन का है। व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन में तालमेल जितना कुशलता से रखेंगे उतना ही लाभ और सुकून प्राप्त होगा। वाणी की समृद्धि को कमजोर न पड़ने दें और यह ध्यान रखें कि कार्य-साधन में पैसे से अधिक वाक्-कुशलता अधिक सहायक सिद्ध होगी। स्वास्थ्य संबंधी प्रतिकूलता अब कम होने लगेगी, लेकिन मनोविकारों या मानसिक दुविधा में निर्भीक होकर सुरक्षित निर्णय करके अन्य क्षुद्र अभिलाषाओं पर से ध्यान हटा लेना उपयुक्त होगा। परिजनों के साथ तर्क-वितर्क में न उलझकर विषय के समाधान की चेष्टा करनी होगी। प्रेम-संबंधों के लिए यह सप्ताह अनुकूल है परंतु खर्चीला है। वाहन की गति पर नियंत्रण किसी भी सूरत में कमजोर न करें। आर्थिक लेन-देन में सौम्यता रखें, संबंध बिगड़ने न दें। सप्ताहारंभ में चंद्र-मंगल का षड़ाष्टक योग किसी दुर्घटना या कलह का संकेत है, सावधानी से रक्षा संभव है। नौकरी करते हैं तो स्वहित में प्रतिक्रिया हेतु थोड़ा धैर्य रखें।

वृषभ- यह सप्ताह आपकी व्यवहार-कुशलता व चातुर्य की परीक्षा लेने वाला है। राशि से बारहवें राहु-मंगल अनावश्यक समस्या के प्रति आकर्षित करते हैं। कलह व विवादित मामलों से दूरी रखना आवश्यक है। किसी मशीनरी पर खर्चा प्रस्तावित है। साझेदारी के व्यापार में अत्यंत दूरदर्शिता के साथ सोच-विचार करें। तात्कालिक घटनाक्रम को पूर्ण सत्य मानने की त्रुटि न करें। कार्य-प्रणाली की ज्ञात त्रुटियों को दबाए रखने की भूल न करें, यह आत्मविश्वास व प्रतिष्ठा के साथ स्वकीय छल होगा। चाहे जो करना पड़े या किसी भावनात्मक विषय का त्याग करना पड़े तो पीछे न रहें परंतु अपनी क्रिया-विधि को शुद्ध अवश्य कर लें। धन की प्राप्ति बढ़ेगी, लेकिन आवश्यकता भी अधिक हो जायेगी। प्रियजनों की प्रसन्नता हेतु अतिरिक्त धन प्रयोग में लेंगे, कुछ उपहार आदि भी देंगे। व्यावसायिक यात्रा को मनोरंजक बना लेने का प्रयास करेंगे। सतर्कता सर्वत्र बरतें अन्यथा कोई चोरी या नुकसान संभावित है। सरकारी नियम की अनदेखी न करें। नौकरी करते हैं तो लापरवाही न करें, आज का काम आज ही करें।

मिथुन- यह सप्ताह शक्तिशाली परिस्थितियों को उत्पन्न करने वाला है। राशि से नवम, दशम, एकादश और द्वादश भाव के साथ राशि में भी स्वराशिस्थ ग्रह उपस्थित हैं। सम्भावनाएं और योजनाएं अपार और महत्वपूर्ण बनी हुई हैं, लेकिन चंद्रमा का वैपरीत्य स्वविवेक और क्रियान्वयन में दोष का संकेत भी कर रहा है। आप इन दिनों जितना आवश्यक है उतना प्रयास व पुरुषार्थ नहीं कर पा रहे हैं। अनर्गल विषयों या इच्छाओं से दूर होकर यशस्वी जीवन के लिए कठोरतम निर्णय लेने की कोशिश करें। भोजन को देखने से पेट नहीं भरता अपितु उसे चबाकर खाने का पुरुषार्थ भी करना पड़ता है। अपनी कमजोरी या प्रमाद का दोष दूसरे पर न डालें। संतान के संबंध में कोई कठिन व आवश्यक निर्णय लेंगे। तात्कालिक आमदनी कम होगी परंतु खर्चा अधिक होगा। व्यावसायिक कोई नया अवसर प्राप्त होगा। किसी भी दिशा या निर्णय में व्यर्थ का अभिमान हानिकारक ही होगा। किसी के प्रति कोई द्वेष न रखें। नौकरी में परिश्रम बढ़ाना लाभकारी होगा।

कर्क- इस सप्ताह पद-प्रतिष्ठा और योग्यता पर अजीब से प्रश्न चिह्न उत्पन्न होंगे। कितना ही अच्छा करेंगे तो भी न्यूनता समझी जाएगी। अजीब सा भय का सामना करेंगे, जिसका कोई न रूप होगा और न प्रकार। व्यक्तिगत जीवन की कोई गलती इन दिनों उभरकर समस्या कारक हो सकती है। कार्य-व्यवसाय में दैनिक प्रक्रिया में भी चूक न करें। उन लोगों को पहचाने जो आपको भीतर-भीतर खोखला कर रहे हैं। स्वभाव के विरुद्ध कोई व्यावसायिक निर्णय या सौदा न करें। कर्ज के मामले में  लेन-देन में कठिनाई सी रहेगी, लेकिन प्रयास करेंगे तो सुलभता आ जाएगी। इस सप्ताह धन प्रबंध श्रेष्ठ रखें और मितव्ययता का पालन करें। पारिवारिक रिश्ते थोड़े से कड़वे बने रहेंगे। कर्मचारियों के कार्य-प्रदर्शन से असंतोष सा होगा परंतु खरी-खोटी कहने की बजाए कार्य-साधन पर ध्यान देना होगा। कार्य-नीति में गोपनीय परिवर्तन करना होगा। राशि से बारहवें सूर्य व आठवें शनि जीवन संघर्ष बढ़ा रहे हैं और मतभेद बढ़ने लगेंगे। नौकरी में अभी किसी पर भी भरोसा अधिक न करें।

सिंह- इस सप्ताह धैर्य व शांति को धारण करना होगा। घरेलु जीवन में कुछ ऐसा होगा, जिसकी आपको बिल्कुल आशा नहीं। तात्कालिक माहौल की गहराई जानने का प्रयास करें, शीघ्र प्रतिक्रिया न करें। कार्य-व्यवसाय में सुव्यवस्था और संसाधनों को प्रयोग में लेकर विस्तारवादी दृष्टिकोण अपनाना होगा। साझेदारी में अब कुछ बड़े निर्णय लेने का समय आ गया। भावनाओं के मकड़जाल में उलझकर रिश्तें नहीं निभाए जाते। व्यावसायिक प्रस्ताव लेने या देने से पहले दो बार आत्म-निरीक्षण अवश्य करें, केवल लाभ पर ही केन्दि्रत न रहें। सबसे बड़ी बाधा आपकी सफलता व उन्नति में इन दिनों आपका प्रमाद है। किसी भी कार्य को कल पर छोड़ेंगे तो पछतावा होगा। नीतिबद्ध कार्य-प्रणाली पर्याप्त लाभकारी सिद्ध होगी, लेकिन अनर्गल प्रक्रिया हानिकारक ही नहीं अपयशकारी भी रहेगी। विद्यार्थी वर्ग को एकाग्र होना ही होगा। भटकाव के विषय यद्यपि चहुँओर बने रहेंगे। घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य में बाधा संभावित है। नौकरी करते हैं तो कार्य-प्रदर्शन पर जोर देवें।

कन्या- इस सप्ताह कुछ नया सोचकर कार्य-संपादन हेतु परिवर्धित और संशोधित प्रयास करना होगा। चंद्रमा आपके लिए इस सप्ताह विविधतापूर्ण रहेंगे। कई सारे मंतव्य और कार्य एक साथ उत्पन्न होंगे, आप सभी को साध लेंगे, ऐसी भूल न करें और अतिआवश्यक कार्यों को प्राथमिकता पर आधारित समय प्रतिबद्धता को ध्यान रखकर सूचीबद्ध करें, अन्य को नजरदांज करें। स्वास्थ्य में थोड़ी सी राहत मिलेगी पंरतु अभी भी परहेज का पालन करें। अति आत्मविश्वास कभी-कभी नुकसानदेह हो जाता है। व्यावसायिक संबंधों को अभी पुनर्जीवित करने की कोशिश करें। कर्ज के संबंध में कोई छल-प्रपंच सामने आ सकता है। अपनी मर्जी या पसंद को घर या कार्य क्षेत्र कहीं भी थोपने की कोशिश करेंगे तो अफसोस होगा। किसी विशेषज्ञ की सलाह लेने में चूक न करें, वस्तु स्थिति जैसी दिख रही है, वैसी है नहीं। प्रतिस्पर्द्धा को भावनात्मक न लेकर विवेक से निर्णय लेवें। किसी अवरोध या बाधा को लघु न समझे। नौकरी करते हैं तो अधिकारी वर्ग के पक्ष में बने रहें, व्यर्थ वार्ता से दूर रहें।

तुला- इस सप्ताह व्यर्थ के मनोमालिन्य को स्वयं पर हावी न होने दें। सामने वाले के व्यवहार अनुरूप ही आप आचरण करें, ऐसा अभी आपके लिए ठीक नहीं। विषय की प्रासंगिकता को ध्यान में रखकर वणिक् बुद्धि से परिस्थिति का सामना करें। जरा सी धैर्य की कमी आपका कार्य बिगाड़ देगी और दूसरे की इच्छा पूर्ण हो जाएगी। जीवनसाथी के साथ व्यवहार में शांति से सुनने व समझने का प्रयास करें। कर्ज भुगतान में कोई सहायता प्राप्त हो जाएगी। निवेश करें तो दूरदर्शिता अवश्य रखें। जमीन-जायदाद के क्रय-विक्रय का निर्णय शीघ्रता से न करें। राशि स्वामी शुक्र इसी सप्ताह और अनुकूल हो रहे हैं। कार्य-व्यवसाय में गति बढ़ेगी। कुछ नए प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं, उन पर पूर्ण क्षमता का प्रयोग करके खोई प्रतिष्ठा पुनः प्राप्त करनी होगी। अपनी मूल्य वृद्धि के विषय में सोच सकते हैं। साझेदारी में आपको अतिरिक्त विकल्पों पर भी ध्यान देना होगा। नौकरी करते हैं तो विविध प्रकार से आपका परीक्षण हो सकता है।

वृश्चिक - इस सप्ताह कार्य-प्रणाली को समृद्ध और व्यवस्थित करने की कोशिश करेंगे। कुछ बाधाएं ऐसी हैं जिनका अभी कोई समाधान नहीं, अच्छा होगा यदि उनसे ध्यान हटाकर, प्रत्यक्ष लाभ और व्यवसाय पर ध्यान दें। विद्यार्थी वर्ग दृढ़ता पूर्वक मित्र मण्डली के प्रति स्वयं को नियंत्रित करें। महिलाएं अपने सुख-साधनों व सौन्दर्य पर खर्चा करेंगी, कोई चिकित्सक सलाह लेना चाहेंगी। परिवार में अशांति कुछ कम होने लगेगी। शत्रु व विरोधियों के प्रति समझदारी दिखाकर प्रतिक्रिया करने का उचित समय चल रहा है। प्रतिस्पर्द्धा के मामले से पीछे न हटें, अपितु अपनी पूर्ण सामर्थ्य और कुशलता को प्रयोग में लेवें। मौज-मस्ती पर नियंत्रण रखकर कार्य के प्रति एकाग्रता लावें। स्वयं की राशि से पंचम व सप्तम स्थित शुभ ग्रहों का दृष्टि प्रभाव प्रयासों से बढ़कर सफलता दिलाता है, लेकिन प्रयास किए जाने तो आवश्यक ही है। नौकरी करते हैं तो जिम्मेदारी निभाने में की गई चूक का समाधान नहीं मिलेगा।

धनु- यह सप्ताह खर्च की विविधता लेकर आ रहा है। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। संतान की तरफ से थोड़ा असंतोष उत्पन्न होगा, उन्हें प्रताड़ित या दण्डित करने की अपेक्षा समझने व समझाने का प्रयास करें। कर्ज प्राप्ति की बाधा मिटेगी। व्यावसायिक भुगतान में सरलता आएगी। किसी सम्पत्ति के निस्तारण करने की कोशिश करेंगे। साथियों के साथ थोड़ा असहयोग सा अनुभव करेंगे। निजी रिश्तों को हित-अहित की कसौटी पर परखने की कोशिश न करें। साझेदारी के व्यापार में पुनः नीति-परिवर्तन या कोई नया अनुबंध हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कठिन है, उन्हें कुछ बाधा या अवरोधों का सामन करना पड़ सकता है। कोई प्रतियोगी फार्म भरें तो दो बार अवश्य जांच लें, अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। महिलाएं स्वयं को थोड़ा उपेक्षित सी महसूस करेंगी और अपनी अहमियत सिद्ध करने का दुराग्रह कर सकती है। सार्वजनिक कोई पूछताछ थोड़ा अपयशकारी हो सकती है, यदि सत्य को छिपाया तो।

मकर- इस सप्ताह मानसिक व्यथा या असंतोष को अपनी ताकत बनाकर क्रियान्वयन पक्ष को मजबूत करने की कोशिश करें। अभी किसी को भी ज्ञान देने या समझदारी का पाठ पढ़ाने का व्यर्थ प्रयास न करें। राशि स्वामी वक्री शनि संधिगत हैं, आपको कुछ मामलों में तटस्थ रहने या दृष्टामात्र बने रहने का प्रयत्न करना होगा। कर्ज भुगतान के विषय में बुद्धिमानी पूर्वक वाक्-चातुर्य को प्रयोग में लेकर समस्या को टालने की कोशिश करें। व्यक्तिगत समस्या में समय बर्बाद न करके, लाभ के छोटे से अवसर को भी नष्ट न होने दें, अभी जो भी लाभ होगा, वह आपके लिए औषधि का काम करेगा। सप्ताह मध्य में चंद्रमा राशि से बारहवें केमद्रुम योग में रहेंगे, कुछ बेचकर भी कार्य साधना पड़ सकता है। सुवर्ण आदि विपरीत समय में ही काम आते हैं, ध्यान रखें। किसी भी पारिवारिक विवाद से दूर रहें, उसका हिस्सा न बनें। संतान का सहयोग और सहारा प्राप्त हो सकता है। व्यावसायिक प्रतिस्पर्द्धा की पूर्ण तैयारी रखें। नौकरीपेशा हैं तो चौकन्ना रहें, कार्यावधि बढ़ा देवें।

कुंभ- इस सप्ताह सुधारात्मक नीति का पालन करना होगा। सर्वप्रथम तो अपने दैनिक आचरण और कार्य-प्रणाली में संशोधन कर लेवें। व्यर्थ हो रही समय बर्बादी पर अंकुश लावें। अभी भी यदि अपनी लापरवाही को छिपाएंगे और अपनी विफलता का दोष किसी दूसरे पर डालेंगे तो फिर सम्भालना कठिन हो जाएगा। अपने प्रियजनों व मातहत में रहने वालों को अचुनित बाध्य न करें। असामयिक व अनपेक्षित कोई खर्चीली यात्रा आपका बजट गड़बड़ कर सकती है। कार्य-व्यवसाय में कहीं भारी तर्क-वितर्क हो सकते हैं। विद्यार्थी वर्ग को प्रयासों को लक्ष्य केन्दि्रत करने की कोशिश अपेक्षित होगी। महिलाएं अपने मंतव्य या राय सीधे प्रस्तुत न करें, परहित ध्यान रखकर प्रकट करेंगी तो उचित होगा। नौकरी करते हैं तो काफी ऊंच-नीच देखने को मिलेगी।

मीन- इस सप्ताह अपने बड़ों-बुजुर्गों व अधिकारी वर्ग के निर्देश व सलाह को बिल्कुल भी नजरंदाज न करें। असत्य भाषण से बिल्कुल दूर रहें। खान-पान में सावधानी रखें, कोई दवा खानी पड़ सकती है। व्यक्तिगत जीवन को मनोरंजक बनाने की चेष्टा करेंगे। रिश्तों की खटास दूर करना अभी आसान नहीं परंतु प्रयास अवश्य करें। व्यावसायिक रूप से अनावश्यक बाधा उत्पन्न होगी, कार्य-परिणति में विलम्ब सा होगा। आप कोशिश करें, एक ही विकल्प या मार्ग पर आश्रित न रहें। महिलाओं को अपनी व्यक्तिगत योग्यता व कौशल के दम पर अपना हित साधन करना होगा। विद्यार्थी वर्ग कुछ व्यक्तिगत रिश्तों व परिवार को लेकर कुछ चिंतित रह सकता है। दैनिक जीवन में अर्थ-प्रबंध में असंतुलन अभी रहेगा, जैसे-तैसे अपना काम निकालने की कोशिश करें। मित्रों का सहयोग मिल सकता है। भाई-बहन मदद करेंगे। पिता की स्वास्थ्य चिंता हो सकती है। कोई पुराना विवाद अब समाधान की तरफ बढ़ेगा। नौकरीपेशा हैं तो अपना काम या जिम्मेदारी किसी के भरोसे छोड़ने की गलती न करें न कार्य होगा और न ही आप सुरक्षित रह सकेंगे।