मौसम विभाग ने (Meteorological Department) अगले कुछ दिनों में भारी शीतलहर (cold wave) की चेतावनी दी है. विभाग ने कहा कि अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा (dense fog) और शीतलहर का प्रकोप रहेगा. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की भी आशंका है. मौसम की यह बेदर्दी हेल्थ के लिए भारी परेशानी भी लेकर आती है. खासकर बच्चे और बुजुर्गों के लिए यह सर्दी परेशानी का सबब है. जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हैं, उन्हें भी इस मौसम में बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. इन स्थितियों में कई अन्य परेशानियां भी सामने आ सकती हैं.

 

  • शीतलहर के कारण सर्दी, जुकाम, फ्लू, नाक से पानी आना, नाक से खून आना जैसी परेशानी बढ़ सकती है.
  • हाथ-पैर में कंपकपी लग सकती है. इसका मतलब है कि शरीर के अंदर गर्मी की कमी हो गई है.
  • ज्यादा देर ठंड में रहने के कारण फ्रॉस्ट बाइट भी हो सकता है. यह बेहद खतरनाक स्थिति है. इसमें हाथ की उंगलियां सुन्न हो सकती है.

कुहासे के कारण परेशानी

  • मेडिकल न्यूजटूडे के मुताबिक कुहासे के कारण टॉक्सिक मैटर और अन्य प्रदूषक बनते हैं. ये सारी चीजें लंग्स में जमा हो सकती है. इससे लंग्स की क्षमता प्रभावित होती है. यह पहले की बीमारी को और बढ़ा सकती है.
  • जिन लोगों को अस्थमा या सांस से संबंधित बीमारियां हैं, उनके लिए यह कुहासा और भी ज्यादा परेशानी का सबब है. उन्हें पहले की बीमारी परेशान कर सकती है.
  • ज्यादा कुहासा के कारण आंखों में जलन आम समस्या हो जाती है.