123 साल पुराने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कार्य रुका, मितानिन व वार्डवासी आक्रोशित

Upgradation work of 123 year old urban primary health


धमतरी, 27 फरवरी (हि.स.)। धमतरी शहर के 123 साल पुराने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ईतवारी बाज़ार (हमर अस्पताल) धमतरी का उन्नयन कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को अचानक बंद कर दिए जाने से महिला आरोग्य समिति व वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त है। महिलाओं का कहना है कि अस्पताल निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जाए ताकि इसका लाभ जनता को मिल सके।





ब्रिटिश शासन काल में निर्मित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समय के साथ जर्जर होने लगा था। अस्पताल के उन्नयन के लिए प्रस्ताव पारित हुआ और यहां पर कार्य शुरू किया गया। कुछ दिन कार्य शुरू होने के बाद अचानक से कार्य को बन्द कर दिया गया। उन्नयन कार्य कर रही निजी कन्स्ट्रक्सन कंपनी के कर्मचारी भी कार्य बंद करने का स्पष्ट कारण नहीं बता रहे हैं। उनका कहना है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धमतरी द्वारा कार्य बन्द करवाया गया है। कार्य शुरू नहीं होने से महिला आरोग्य समिति के सदस्य मितानिन व आसपास के वार्डवासियों में रोष पनप रहा है। मंगलवार 27 फरवरी को पोस्ट ऑफिस वार्ड पार्षद राजेश ठाकुर की अगुवाई में समस्त महिलाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने उन्नयन कार्य को प्रारंभ करने नारेबाजी करने लगी। नारेबाजी के बाद रैली की शक्ल में नारेबाजी करते हुए अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे। यहां पर नारेबाजी के उपरांत तहसीलदार दुर्गा साहू को अस्पताल के उन्नयन कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने की मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।



वार्ड पार्षद राजेश ठाकुर का कहना है कि समस्त वार्डवासी, महिला आरोग्य समिति एवं धमतरी शहर की समस्त जनता चाहती है कि आखिर किस कारण से हमर अस्पताल के उन्नयन कार्य को बंद किया गया है इसे जल्द से जल्द प्रारम्भ किया जाए, जिससे आम जनता को जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।



शासन को पत्र प्रेषित किया गया है



महिला आरोग्य वह वार्ड वासियों के द्वारा सिटी हॉस्पिटल के निर्माण कार्य को पुन शुरू करने के संबंध में मांग की गई है इसे शासन को प्रेषित कर दिया गया है।



दुर्गा साहू, तहसीलदार, जिला धमतरी।




हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा