धमतरी एवं 22 गांवों के लिए नया मास्टर प्लान लागू

New master plan implemented for Dhamtari and 22 villages


धमतरी, 27 फरवरी (हि.स.)। धमतरी नगर निगम क्षेत्र के 40 वार्डों और आसपास के 22 गांवों को विधिवत बसाने के लिए वर्ष 2031 तक का नया मास्टर प्लान लागू हो गया है। कुछ क्षेत्र जहां पूर्व में दूसरे प्रायोजन के लिए भूमि थी, उसमें बदलाव किया है। निवेश क्षेत्र में धमतरी शहर सहित ग्राम अर्जुनी, रत्नाबांधा, श्यामतराई, सोरिदभाट, हटकेशर, रूद्री, गोकुलपुर, बठेना, करेठा, कोलियारी, हरफतराई, कानीडबरी, शंकरदाह, मुजगहन, संबलपुर, भटगांव, सेहराडबरी, देमार, खपरी, उसलापुर, तेलिनसत्ती शामिल हैं।



वर्तमान में मास्टर प्लान आनलाइन नक्शा देखा जा सकता है। नगर एवं ग्राम निवेश विभाग ने मास्टर प्लान में सबसे ज्यादा क्षेत्र कृषि भूमि के लिए आरक्षित रखा है। 19.93 प्रतिशत आवासीय क्षेत्र की भूति है। इसके अलावा मिश्रित, सार्वजनिक, अर्ध सार्वजनिक, आमोद-प्रमोद एवं औद्योगिक क्षेत्र के लिए अलग-अलग क्षेत्र बनाये गये हैं। बढ़ती जनसंख्या एवं बसाहट के आधार पर कुछ ऐसे क्षेत्र जो पूर्व में कृषि थे, जहां लोग मकान बनाकर बस गये हैं, उसे आवासीय क्षेत्र में शामिल किया गया है। आवासीय क्षेत्र 1610.72 हेक्टेयर है, जिसमें से विकसित क्षेत्र 52.26 प्रतिशत तथा निवेश क्षेत्र 19.93 प्रतिशत है। वाणिज्यिक उपयोग के लिए 2034.67 हेक्टेयर भूमि रखी गई है, जिसमें से विकसित क्षेत्र के लिए 7.61 प्रतिशत एवं निवेश क्षेत्र के लिए 2.90 प्रतिशत भूमि है। औद्योगिक क्षेत्र के लिए 86.15 हेक्टर क्षेत्रफल है। इसमें से 2.79 प्रतिशत विकसित क्षेत्र और 2.90 प्रतिशत निवेश क्षेत्र के लिए है। मास्टर प्लान में पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में कार्य करते हुए वृक्षारोपण के लिए भी भूमि आरक्षित की गई है। सार्वजनिक एवं अर्धसार्वजनिक के लिए 258.95 हेक्टेयर क्षेत्रफल है, जिसमें 8.40 प्रतिशत विकसित क्षेत्र, 3.20 प्रतिशत निवेश क्षेत्र है। आमोद-प्रमोद, वृक्षारोपण के लिए 311.53 हेक्टेयर क्षेत्रफल है। इसमें 19.11 प्रतिशत विकसित क्षेत्र और 3.86 प्रतिशत निवेश क्षेत्र है। यातायात एवं परिवहन के लिए 521.20 हे क्षेत्रफल है। इसमें 16.91 प्रतिशत विकसित क्षेत्र, 6.45 प्रतिशत निवेश क्षेत्र है। मिश्रित क्षेत्र के लिए 59.10 हे भूमि है। विकसित क्षेत्र के 1.92 प्रतिशत, निवेश क्षेत्र में 0.73 प्रतिशत है। इसके अलावा जलाशय एवं बांध के लिए 527.30 हेक्टेयर क्षेत्रफल है कृषि भूमि के लिए 4470.77 हे क्षेत्रफल प्रस्तावित है। यहां 55.33 प्रतिशत निवेश क्षेत्र है।ग्राम खपरी क्षेत्र को बस स्टैंड एवं ग्राम श्यामतराई को ट्रांसपोर्ट नगर बनानेे के लिए आरक्षित किया गया है। बायपास रोड श्यामतराई क्षेत्र को मिश्रित उपयोग, देमार क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र, सार्वजनिक उपयोग, ग्रीन पट्टी, रूद्री पालीटेक्निक कालेज के आसपास, सेंट जेवियर्स स्कूल शैक्षणिक क्षेत्र के लिए प्रस्तावित है। गंगरेल बांध से अंबेडकर चौक तक रोड मिश्रित, रूद्री रोड मिश्रित, संबलपुर, शहर में हाईवे मार्ग मिश्रित की श्रेणी में रखे गए हैं। इसके अलावा सिहावा रोड से अर्जुनी तक बायपास के उपयोग के लिए प्रस्तावित है।



नया मास्टर प्लान लागू

सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के अधिकारी प्रतीक दीक्षित ने बताया कि भविष्य की जनसंख्या एवं आवश्यकताओं को देखते हुए धमतरी शहर एवं निवेश क्षेत्र के गांवों का मास्टर प्लान 2031 लागू कर दिया गया है। मास्टर प्लान का नक्शा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मास्टर प्लान की पुस्तक जनसंपर्क विभाग से छपवाई जा रही, जो लोगों के लिए बाद में उपलब्ध हो पाएगी।



हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा