लोकसभा चुनाव: मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हो रहा प्रयास, ईवीएम का हो रहा प्रदर्शन

Lok Sabha Elections: Efforts are being made to in


धमतरी, 27 फरवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला स्तर पर अभी से तैयार चल रही है। जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के साथ जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर कार्य हो रहे हैं। कालेज व स्कूल में वीवीपेट की जानकारी, मतदान करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है।



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत प्रतिदिन ईवीएम एवं वीवी पैट का प्रदर्शन कलेक्टोरेट परिसर में किया जा रहा है। इससे जिले के आम नागरिक मतदाताओं को ईवीएम के माध्यम से मत डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। मौके पर नोडल अधिकारी, मास्टर ट्रेनर के माध्यम से इलेक्ट्रानिक वोटिंग प्रदर्शन में मशीन प्रदर्शन केंद्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन में बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके तहत स्कूलों में मतदाता साक्षरता क्लब का भी गठन किया गया है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने मंगलवार को बताया कि कलेक्टोरेट पहुंचे हायर सेकेण्डरी स्कूल रूद्री और स्वामी आत्मानंद स्कूल गोकुलपुर के विद्यार्थियों ने ईवीएम और वीवीपैट के जरिए मतदान करने की प्रक्रिया को जाना। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण भी उपस्थित थे।



ईएलसी क्लब के सदस्य करेंगे मतदाताओं को जागरूक



मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय कंडेल के प्राचार्य रविशदास के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में कैंपस एंबेसडर अंजलि तारक एवं हरिश्चंद्र साहू के साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य इलेक्टरल लिटरेसी क्लब का गठन किया । महाविद्यालय में अध्यनरत सभी संकाय के विद्यार्थी ईएलसी क्लब में शामिल हैं। स्वीप नोडल अधिकारी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि महाविद्यालय में ईएलसी क्लब के गठन का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता संबंधी विविध गतिविधियों का आयोजन करना है जिससे अधिक से अधिक मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी हो सके। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक पीतांबर, संजय, लक्ष्मण सेन, नूतन दीवान, कमलेश दीवान, डा ऋचा शुक्ला, डा संगीता गोयल, झरना, बसंत एवं मनु नारायण ने ईएलसी क्लब के गठन पर हर्ष जताया है।







हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा