जगदलपुर, 30 मार्च (हि.स.)। बस्तर जिले के रतेंगा में आज शनिवार को सीआरपीएफ 188 बटालियन की एफ कंपनी के जवानों से भरी एंबुलेंस पलट गई। हादसे में 12 जवान जिसमें मनोहर तिवारी, विश्वजीत रॉय, राजीव बसुमतारी, बप्पा घोष, मंजीत बसुमतारी, तिलक राज, राजकुमार, करेन मशोहारी घायल शामिल हैं। इन घायलों में से 08 जवानों को ज्यादा चोटें आई हैं, जिनका डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है, चार जवानों को लोहंडीगुड़ा में ही भर्ती कराया गया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्तर जिले के ग्राम रतेंगा में सीआरपीएफ जवानों से भरी एंबुलेंस दुर्घटना में शामिल सभी जवान चुनावी ड्यूटी के लिए कोंडागांव जा रहे थे। इस हादसे में 11 जवान और चालक घायल हुए हैं। मोड़ पर वाहन सड़क से नीचे उतरने व एक बड़े गड्ढे में टाॅयर फंसने से एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई और हादसा हो गया। फिलहाल सभी जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा कारणों के चलते जवान एंबुलेंस आदि वाहन का भी उपयोग करते हैं।





हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे