धमतरी:पाइप लाइन बिछाने 23 करोड़ का बनेगा प्रस्ताव, निगम को होगी लाखों की बचत

Pipeline- 23 crores- proposal will be made


धमतरी, 14 मार्च (हि.स.)।गर्मी के मौसम जलसंकट से बचाव के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। पेयजल संकट से निबटने के लिए नगर निगम ने योजना बनाई है। योजना को गति देने के लिए गत दिनों नगर निगम ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में रुद्री से वाटर ट्रीटमेेंट प्लांट तक पाइप लाइन बिछाने 23 करोड़ का प्रस्ताव बनाया गया। इसी तरह से तीनों नए ओव्हर हैंड टैंकों को चालू करने और नलों में टोटी लगाने का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।



नगर पालिक निगम जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने बताया कि जल संसाधन विभाग से प्राप्त जल कर भुगतान के संबंध में चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि जल संसाधन विभाग को जो राशि जमा करना है उसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा, वहां से राशि आने के बाद भुगतान किया जाएगा। धमतरी जल आवर्धन योजना के लिए शासन से जलकाष्ट निवारण राशि को ज्यादा से ज्यादा जल और जनहित कार्यों में व्यय करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इधर कार्यालय कार्यपालन महानदी जलाशय परियोजना बांध संभाग क्रमांक दो ने निगम को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि फिल्टर प्लांट में पानी देने के कारण मुख्य नहर में संबलपुर के पहले तक पानी हमेशा भरा रखना पड़ता है, इससे सिंचाई विभाग को मुख्य नहर के मेंटनेंस, मरम्मत और बाकी कार्य करने में परेशानी होती है। इस विषय पर चर्चा की गई। व्यवस्था में सुधार से निगम को शुल्क राशि की लाखों रुपये की बचत होगी, इसके लिए एक फीट तक पानी लाने के लिए रुद्री से प्लांट तक पाइप लाइन बिछाना होगा। अथवा अलग से नहर नाली बनानी पड़ेगी, इसका लगभग 23 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को भेजने का निर्णय लिया गया।



सभी मोटर पंप को एक बटन या मोबाइल से बंद चालू करने का सुझाव-नगर निगम के जल विभाग अध्यक्ष हाशमी ने टेक्नोलाजी का बेहतर प्रयोग के लिए उन्होंने शहर के सभी मोटर पंप को एक बटन या मोबाइल से बंद चालू करने का सुझाव दिया। अभी चार-पांच वार्डों के मोटर पंपों को एक बटन से चालू बंद करने की प्रक्रिया और ट्रायल जल्द चालू कर शहर के सारे मोटर पंप को एक बटन या मोबाइल से बंद चालू करने का सिस्टम चालू किया जाएगा। निगम के जल विभाग में कंट्रोल रूम बनवाया जाएगा।



हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा