प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त 28 को होगी जारी

Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana


बलौदाबाजार, 27 फरवरी (हि.स.)। कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार की फ्गशीप योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि 1 दिसम्बर, 2018 से लागू की गई है।

इस योजना का उद्देश्य सभी भूमिधारक कृषक परिवारों को उचित फसल स्वास्थ्य और उचित पैदावार के साथ-साथ उनकी घरेलू जरूरतों को सुनिश्चित् करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत् पंजीकृत पात्र कृषकों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री द्वारा 28 फरवरी, 2024 को योजना की 16वीं किस्त की राशि महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जाएगा।

किस्त की राशि उन्ही किसानों को मिलेगा जिन्होने ई-केवायसी के साथ बैंक खाता में डीबीटी हेतु आधार लिंक एवं भूमि सत्यापन करवा लिया है। जिन किसानों ने ये तीनों काम नहीं किये हैं, ऐसे हितग्राहियों को राशि का लाभ नहीं मिलेगा। योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को लाभ मिल सके इस हेतु पीएम किसान योजना की 16वीं. किस्त जारी होने के दिन को "पीएम किसान उत्सव दिवस" के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है।

किसानों को योजना अंतर्गत पंजीयन की स्थिति, ई-केवायसी, भूमि विवरण, बैंक आधार सीडिंग आदि की जानकारी से अवगत कराया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद