कुडलूर/चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भारी वर्षा से प्रभावित कावेरी डेल्टा क्षेत्र का सोमवार को निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को फसल के नुकसान का आकलन करने तथा प्रभावित लोगों को एक-एक हजार रुपये की नकद सहायता देने का निर्देश दिया ।

कुडलूर और मयिलादुथुराई जिलों में निरीक्षण के बाद, फसल को नुकसान और मुआवजे तथा मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक की मांग से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए स्टालिन ने संवाददाताओं से कहा कि अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के लिये कहा गया है ।

समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने मयिलादुथुराई जिले के सरकाजी और थरंगमपाडी तालुकों में रहने वाले उन सभी लोगों को एक-एक हजार रुपये नकद देने का निर्देश दिया, जो परिवार कार्ड धारक (जन वितरण प्रणाली) हैं । हाल ही में हुयी बारिश से मयिलादुथुराई जिला सबसे अधिक प्रभावित है।

इस बीच, अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव तथा विपक्ष के नेता के पलानीस्वामी ने रविवार को सरकार से किसानों को 30 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिये जाने की मांग की थी ।

स्टालिन ने कहा कि विपक्षी दल सरकार की आलोचना करने और इससे राजनीतिक लाभ हासिल करने की कोशिश करेंगे, जिसकी उन्हें कोई चिंता नहीं है ।