प्रधानमंत्री मोदी 27 फरवरी को तिरुपुर में 'एन मन एन मक्कल' पदयात्रा का समापन करेंगे

PM Modi to join final day of 'En Mann En Makkal' 


चेन्नई, 19 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे यहां 27 फरवरी को 'एन मन एन मक्कल' पदयात्रा के अंतिम दिन इसमें भाग लेंगे और 28 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई दिल्ली में भाजपा की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने के बाद सोमवार को चेन्नई पहुंचे। चेन्नई हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए अन्नामलाई ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 27 फरवरी को पल्लादम में 'एन मन एन मक्कल' पदयात्रा के अंतिम दिन में भाग लेने के लिए तमिलनाडु आने वाले हैं। दूसरे दिन 28 फरवरी को वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में पदयात्रा 27 फरवरी को तिरुपुर जिले में अपने 234 वें निर्वाचन क्षेत्र पल्लदम में प्रवेश करेगी, जो इस यात्रा का आखिरी पड़ाव होगा।

सूत्रों के मुताबिक, यात्रा के समापन अवसर पर पीएम मोदी पल्लदम में विशाल रैली करने वाले हैं। इस महीने की शुरुआत में पदयात्रा के 200 निर्वाचन क्षेत्रों को पूरा करने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चेन्नई में शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने छह महीने की यात्रा को हरी झंडी दिखाई। पिछले साल जुलाई में रामेश्वरम में लंबी पदयात्रा की गई थी।

'एन मन एन मक्कल' पदयात्रा की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा था कि "एन मन एन मक्कल" (मेरी भूमि, मेरे लोग) पदयात्रा का मतलब तमिलनाडु को पारिवारिक वंशवादी राजनीति और भ्रष्टाचार से मुक्त कर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करना है।