अन्नामलाई का काफिला जल्लीकट्टू अखाड़े में पहुंचा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के योगदान को दोहराया

Jallikattu in Tamilnadu is due to PM


चेन्नई, 26 फरवरी (हि.स.)। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई की 'एन मन, एन मक्कल' (माई लैंड, माई पीपल) यात्रा अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है। यात्रा का लक्ष्य राज्य के सभी 234 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करना है। यात्रा के दौरान सोमवार को अन्नामलाई जब तमिलनाडु के सक्कुडी गांव से निकल रहे थे तो वहां आयोजित जल्लीकट्टू (सांडों को वश में करने का खेल) के दर्शकों से भरे खचाखच भरे मैदान में भी उन्होंने कुछ समय बिताया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सफेद शर्ट और धोती पहने अन्नामलाई मंच पर उस समय पहुंचे जब आयोजकों की तरफ से विजेता प्रतिभागियों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की जा रही थी। इस मौके पर दर्शकों को संबोधित करते हुए अन्नामलाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुनिश्चित किया कि यह खेल आने वाले वर्षों तक आयोजित होता रहे। यदि वह नहीं आगे बढ़ते तो हम बहादुरी के इस महान प्रदर्शन का आनंद नहीं ले पाते। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा एक राज्य-विशिष्ट अधिनियम के संशोधन को मंजूरी देने का जिक्र किया जिसके तहत जल्लीकट्टू की वापसी की अनुमति दी गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंधित कर दिया था।

अन्नामलाई का काफिला करीब आधे घंटे तक रुका। अब उनकी यात्रा मदुरै (पश्चिम) की ओर जाएगी जो अन्नाद्रमुक का गढ़ माना जाता है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 28 जुलाई को रामेश्वरम में शुरू की गई यात्रा 27 फरवरी को तिरुपुर जिले के पल्लदम में समाप्त होगी। यात्रा के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे।



हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ आर. बी. चौधरी/संजीव