चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब में कानून-व्यवस्था की कथित 'बिगड़ती' हुई स्थिति को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि मौजूदा समय में राज्य में कोई सरकार नहीं है।

सुखबीर बादल ने दावा किया कि आप की पूरी सरकार गुजरात चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जबकि पंजाब में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों में राज्य में हत्या और लूटपाट की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है।

शिअद के प्रमुख ने कहा, ‘‘ गैंगस्टर राज कर रहे हैं। दिनदहाड़े डकैतियां हो रही हैं, गैंगस्टर हजारों लोगों से रंगदारी वसूल रहे हैं और उन पर कोई नियंत्रण नहीं है। लोग बेहद परेशान हैं। ऐसा लगता है कि मौजूदा समय में राज्य में कोई सरकार नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आज पंजाब के हालात ऐसे हैं जैसे किसी 'अनाड़ी' को चलाने के लिए गाड़ी दी जा रही हो। ऐसे में दुर्घटना होना तय है।’’