चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुलिस ने ऊना और दिल्ली के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्प्रेस ट्रेन से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के लोगों को बहुत अधिक फायदा होगा ।

खट्टर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे, जहां उन्हें उना दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होना था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब अंदौरा से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।

कैबिनेट सहयोगियों एवं भाजपा नेताओं के साथ ट्रेन में सवार हुये खट्टर अंबाला स्टेशन पर उतर गये ।

खट्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और अन्य शहरों में काम से या अन्य उद्देश्य से जाने वाले लोगों को इस नये वंदे भारत ट्रेन से बहुत अधिक फायदा होगा । उन्होंने कहा कि ऊना और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिये निश्चित तौर पर यह बड़ा उपहार होगा ।

उन्होंने कहा कि यह ट्रेन न केवल लोगों की यात्रा को आरामदायक बनाएगी बल्कि समय की भी बचत होगी और लोग तीन घंटे के अंदर दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच जाएंगे।

उन्होंने इस मार्ग पर ट्रेन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया।

ऊना दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़ कर सभी दिन चलेगी और अम्बाला, चंडीगढ़ तथा आनंदपुर साहिब में इसका ठहराव होगा ।