चंडीगढ़ : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने सोमवार को कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी (भाजपा-जजपा) गठबंधन सरकार को भारी बारिश के चलते फसलों को हुए नुकसान के लिए किसानों को मुआवजा देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार विशेष गिरदावरी (राजस्व सर्वेक्षण) पूरा करवा कर 15 दिनों के भीतर किसानों के नुकसान की भरपाई करे।

कांग्रेस की हरियाणा इकाई की पूर्व अध्यक्ष ने एक बयान में कहा, इसके अलावा किसानों के खेतों में जमा पानी को भी तुरंत बाहर निकालने के लिये उपाय किए जाने चाहिए।

सैलजा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो गया, जिससे किसानों को बहुत नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा, 'कपास, बाजरा, धान, मूंग और गन्ना सहित कई फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है। इससे पहले भी किसान पिछले कई सीजन से बेमौसम बारिश का खामियाजा भुगत रहे थे। पिछले कई सीजन में बारिश के कारण किसानों की फसल को नुकसान हुआ, लेकिन अब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला है।'

उन्होंने कहा कि विभिन्न मांगों के समर्थन में राज्य में आढ़ती या कमीशन एजेंट भी हड़ताल पर हैं।

सैलजा ने कहा कि यह राज्य सरकार की 'किसान विरोधी मानसिकता' का नतीजा है कि पिछले सप्ताह किसानों को धान की तत्काल खरीद के वास्ते सरकार से गुहार लगाने के लिये कुरुक्षेत्र में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

हालांकि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहले कहा था कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश के कारण फसलों को बहुत नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा था कि फसल को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए विशेष गिरदावरी कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।

खट्टर ने यह भी कहा था कि खरीफ फसलों की खरीद एक अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और इस संबंध में पर्याप्त व्यवस्था की गई है।