नई दिल्ली, 03 जनवरी । ग्लोबल मार्केट से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान दबाव के बीच कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एशियाई बाजार में भी आज दबाव बना हुआ नजर आ रहा है।



ब्रोकरेज एजेंसियों द्वारा टेक कंपनियां को डाउनग्रेड कर दिए जाने की वजह से अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान गिरावट दर्ज की गई। हालांकि डाउ जॉन्स सपाट स्तर पर बंद होने में सफल रहा, लेकिन एस एंड पी 500 इंडेक्स ने 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,728.64 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह नैस्डेक अक्टूबर के बाद पहली बार 299.22 अंक यानी 1.99 प्रतिशत टूट कर 14,712.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,695.44 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।



यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.15 प्रतिशत फिसल कर 7,721.52 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,530.86 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, डीएएक्स इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,769.36 अंक के स्तर पर बंद हुआ।



एशियाई बाजारों में भी आज लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 बाजारों के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में आज भी छुट्टी होने के कारण निक्केई इंडेक्स में कोई हलचल नहीं है।



गिफ्ट निफ्टी 89 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 21,663.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.58 प्रतिशत फिसल कर 3,211.26 अंक के स्तर तक पहुंच गया है। हैंग सेंग इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 203.10 अंक यानी 1.21 प्रतिशत टूट कर 16,585.45 अंक तक लुढ़क गया है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 311.87 अंक यानी 1.75 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 17,541.89 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

कोस्पी इंडेक्स भी आज बड़ी गिरावट का शिकार हुआ है। फिलहाल ये सूचकांक 2.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 2,616.18 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,432.77 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,297.72 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.17 प्रतिशत फिसल कर 2,957.34 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।