हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 60 अंक उछला

Market opened on green mark, Sensex jumped 60
points


नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की सकारात्मक शुरुआत हुई। हालांकि, अभी दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 60.38 अंक यानी 0.082 फीसदी की उछाल के साथ 73,866.53 पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 16.70 अंक यानी 0.075 फीसदी की बढ़त के साथ 22,395.10 पर कारोबार कर रहा है।



सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों की वजह से शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। इससे पहले 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 97 अंक की बढ़त के साथ 73,903 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 16 अंक की तेजी के साथ 22,403 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर लाभ में थे। दूसरी तरफ जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट थी।



उल्लेखनीय है कि शेयर बजार ने शनिवार को विशेष कारोबार के दौरान ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाया था। बीएसई का सेंसेक्स 1,305.85 अंक यानी 1.80 फीसदी उछलकर 73,806.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 395.60 अंक यानी 1.80 फीसदी की बढ़त के साथ 22,378.40 के स्तर पर बंद हुआ था।



हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/मुकुंद