जनसंचार शोध पुस्तक का कुलपति ने किया लोकार्पण

Jansanchar shodh pustak ka lokarpan


पूर्वी चंपारण,27 फरवरी(हि.स.)। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा एवं सहायक प्रोफेसर डॉ. सुनील दीपक घोड़के के संयुक्त संपादन में प्रकाशित पुस्तक जनसंचार शोध का लोकार्पण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने आज किया।

मौके पर कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जनसंचार शोध के विविध आयामों पर आधारित यह पुस्तक जनसंचार और पत्रकारिता के पठन-पाठन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी साथ ही मीडिया शोध अध्येताओं का बेहतर मार्गदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा तथा सहायक प्रोफेसर सुनील दीपक घोड़के के संयुक्त एवं अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप इस पुस्तक की संकल्पना साकार हो पाई है।

मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने इस अवसर पर पुस्तक की अंतर्वस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पुस्तक में संचार एवं सामाजिक शोध, संचार शोध की विकास यात्रा, साहित्य समीक्षा, संचार शोध प्रक्रिया, निदर्शन, संचार शोध में सांख्यिकी का महत्व, जनसंचार शोध के वर्गीकरण, संचार शोध में नैतिकता एवं साहित्यिक चोरी विषयों पर अध्यायों का लेखन किया गया है जो मीडिया के छात्रों और शोधार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने पुस्तक के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि इस पुस्तक में जनसंचार शोध के सैद्धांतिक और व्यवहारिक पक्षों पर प्रमुखता से ध्यान देते हुए अध्यायों को शामिल किया गया है। जनसंचार शोध पर अध्ययन सामग्री का अभाव है। पुस्तक इस अभाव को पूरा करने में अध्यताओं और शोधार्थियों का मार्गदर्शन करेगी।विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने पुस्तक की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जनसंचार शोध के विविध आयामों पर आधारित यह पुस्तक मीडिया के विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए पठनीय तथा उपयोगी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा