लिच्छवी एक्सप्रेस की चपेट में आया ट्रैक्टर, कोई हताहत नहीं

Tractor hit by Lichchavi Express


पटना, 15 अप्रैल (हि.स.)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में लिच्छवी एक्सप्रेस के साथ एक बड़ा हादसे होते होते टल गया।

मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड के बेनीपुरग्राम हाल्ट और रुन्नी सैदपुर स्टेशन के बीच रामबाग धरहरवा के पास लिच्छवी एक्सप्रेस से एक ट्रैक्टर टकरा गया। हादसे में ट्रैक्टर की ट्रॉली ट्रेन के इंजन में फंस गई, जिसके कारण ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही।



बेनीपुरग्राम हाल्ट और रुन्नी सैदपुर स्टेशन के बीच रामबाग धरहरवा के पास रेल लाइन कर्व है। कॉशन के कारण लिच्छवी एक्सप्रेस के इंजन के सामने ट्रैक्टर आ गया। हालांकि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी। इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बावजूद ट्रेन पटरी से नहीं उतरी, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद फौरन मौके पर पहुंचकर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के स्टाफ ने इंजन से ट्रॉली को बाहर निकाला और क्षतिग्रस्त इंजन को दुरुस्त किया। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को सीतामढ़ी के लिए रवाना किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा