कोर्ट के आदेश पर भू-स्वामी के आठ बीधा 9 कट्ठा जमीन पर दिलाया गया कब्जा

court areraj motihari realated news


पूर्वी चंपारण,22 अप्रैल(हि.स.)। जिले में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर पंचायत के माधोपुर गांव में पुलिस ने कोर्ट के आदेश के आलोक में भू स्वामी गायाघाट निवासी उमेश सिंह को उनके 8 बीघा नौ कट्टा जमीन पर रविवार को दखल कब्जा दिलाया।

दरअसल भूस्वामी उमेश सिंह ने पार्वती देवी पर कोर्ट में मुकद्दमा दायर किया था।जिसके आलोक में कोर्ट ने पार्वती देवी को गलत करार देते हुए उमेश सिंह को जमीन को सत्य बताया, उसके बाद भूस्वामी उमेश सिंह ने दखल कब्जा दिलाने को लेकर कोर्ट में एक वाद दायर किया,जिसका इजराइल वाद संख्या 1/19 उमेश सिंह बनाम पार्वती देवी के ऊपर किया गया।

मुकदमे की सुनवाई के बाद सब जज अरेराज ने उमेश सिंह का जमीन को सत्य पाया और दखलदहानी करने के लिए कमिश्नर बहाल कर दखलदहनी का तिथि तय करते हुए इसकी सूचना जिला पुलिस बल अंचल अधिकारी हरसिद्धि,थानाध्यक्ष हरसिद्धि को पत्र के देकर सूचित किया गया । सूचना के आलोक में रविवार को जिला पुलिस बल के साथ बहाल कमिश्नर व अंचलाधिकारी हरसिद्धि कनकलता के नेतृत्व में भू स्वामी उमेश सिंह को जमीन पर कब्जा दिलाया गया।

इस दौरान सब जज कोर्ट अरेराज के नाजिर मुकेश कुमार कोर्ट के अनुसेवक अब्दुल कलाम अंसारी अधिवक्ता आयुक्त विनोद कुमार सिंह के देखरेख में उमेश सिंह के विभिन्न जगहों पर 8 बीघा 9 कट्ठा भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों से मुक्त कराकर कब्जा दिलाया गया, दखल कब्जा के पूर्व सभी विपक्षी गण को नोटिस देकर सूचित कर दिया गया था।

साथ ही कोर्ट से नोटिस भी भेजा गया था, परंतु विपक्षी गण के द्वारा आरोप लगाया गया कि हम लोगों को कोई सूचना दखल दहानी का नहीं था, जिस पर कमिश्नर कनकलता ने कहा कि समझते आप कोर्ट जाए क्योकी कोर्ट का आदेेश है,कि आपने नाजायज तरीके भू स्वामी का जमीन कब्जा किये है।साथ ही कहा कि दखल कब्जा का विरोध या आपत्ति उत्पन्न करने वालो के विरुद्ध कानूनी होगी। मौके पर एसआई अनिल कुमार सिंह,एसआई विभा भारती,एएसआई उमेश पासवान, एवं सशस्त्र बल उपस्थित थे। साथ ही अन्य कर्मियो ने डुगडुगी बजाकर इसकी सूचना देते हुए उमेश सिंह को दखल कब्जा दिलाया।



हिन्दुस्थान समाचार/आनंद/गोविन्द