फारबिसगंज में उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ हुआ चैती छठ का समापन

Chaiti Chhath ended rising sun in Forbesganj


फारबिसगंज/अररिया, 15 अप्रैल(हि.स.)।सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व चैती छठ धूमधाम व नियम-निष्ठा के साथ संपन्न हो गया।



इसके लिए शहर में विभिन्न पोखर व नदी तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा रही। छठ व्रतियों के अलावा बड़ी संख्या में महिला, पुरूष और बच्चे छठ घाट पहुंचे और सूर्य देव को अर्घ्य दिया। इससे पूर्व रविवार को श्रद्धालुओं ने डूबते हुए सूर्य को विधिवत अर्घ्य दिया था



चार दिवसीय चैती छठ को लेकर घर व घाट दोनों ही आस्था का अद्वितीय केन्द्र बने रहे। अर्घ्य देने के लिए विभिन्न नदियों व जलाशयों में सांझ-सवेरे श्रद्धालुओं की विशाल भीड़ उमड़ पड़ी। सभी ने अर्घ्य देकर अपनी मनोकामना मांगी।

छठ पर्व में व्रती की भूमिका सबसे अहम होती है। निर्जला उपवास में व्रती नदी में खड़ी रही। करीब 36 घंटे तक निर्जला रह कर अर्घ्य को विधिवत संपन्न किया। इस दौरान पूरा शहर भक्ति रस में डूबा रहा। जगह-जगह छठ मैया के गीत गूंजते रहे। घर से लेकर छठ घाट तक दीपक की रोशनी से नहाता रहा। घर के आंगन में भी छठव्रतियों ने की सूर्य की उपासना शहर के कई घरों में भी कृत्रिम जलाशय बना कर छठव्रतियों व सहित श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर की उपासना की।



हिन्दुस्थान समाचार/प्रिंस कुमार /चंदा